नई दिल्ली. टाटा पंच का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यह सस्ती एसयूवी भारत के मिडिल क्लास परिवारों को खूब पसंद आ रही है. पिछले महीने इस मिनी एसयूवी की बिक्री में 65% से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वहीं बिक्री के मामले में इसने बलेनो, डिजायर, अर्टिगा और ब्रेजा जैसी दिग्गज गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. फरवरी 2024 की बिक्री पर नजर डालें तो पंच की बिक्री 18,438 यूनिट्स हुई है जो फरवरी 2023 में बेची गई 11,169 यूनिट्स से 65% अधिक है.
सेल्स की बात करें तो जनवरी में टॉप पर रहने वाली मारुति बलेनो फरवरी में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. बीते महीने मारुति बलेनो की बिक्री 17,517 यूनिट्स की रही जो फरवरी 2023 की 18,592 यूनिट्स की बिक्री से 6% कम रही. वहीं डिजायर की बिक्री भी 15,837 यूनिट्स के साथ पिछले महीने 6 प्रतिशत कम हुई. हालांकि मारुति ब्रेजा की बिक्री 15,765 यूनिट्स की रही और फरवरी 2023 में बेची गई 15,787 यूनिट्स के मुकाबले इस एसयूवी की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली.
ये कार रही नंबर-1
फरवरी 2024 में 19,412 यूनिट्स की साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगन आर रही. जिसकी बिक्री में 15 प्रतिशत का ग्रोथ दर्ज किया गया. मारुति वैगन आर फरवरी 2023 में 16,889 यूनिट्स बिकी थी. वहीं मारुति की 7 सीटर कार अर्टिगा की बिक्री में 140% का ग्रोथ दर्ज किया गया. अर्टिगा पिछले महीने 15,519 यूनिट्स बिकी.
कैसी है टाटा पंच?
पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा पंच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 88 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. टाटा पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.
Maruti की ये SUV बनी सबकी चहेती, लुक से लेकर फीचर्स तक सब में हैं शानदार।