Tata Nexon: देश के एसयूवी सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों की इन दिनों वाहन बाजार में काफी डिमांड है। खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अगर बात करें तो आजकल इनकी काफी सेल हो रही है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। जिसके डिज़ाइन और इंटीरियर को लोग काफी पसंद करते हैं। यह कई बार कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगर आप अपना बनाने की सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) को 7,99,900 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने बाजार में पेश किया है। इस एसयूवी की ऑन रोड कीमत 8,99,983 रुपये है। अगर आप इसे आसान मिशिक किस्तों में खरीदना चाहते हैं। तो यह सुविधा भी कंपनी ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि आकर्षक फाइनेंस प्लान में आप इस एसयूवी को 16,919 रुपये की आसान मशिक किस्तों में खरीद सकते हैं।
Tata Nexon XE पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की जानकारी
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक टाटा नेक्सन एक्सई (Tata Nexon XE) को खरीदने के लिए बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 7,99,983 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है। उसके बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इसे खरीदना होता है। हालांकि आपको बात दें कि बैंक से इस एसयूवी को आसानी से खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए मिलता है और इस दौरान हर महीने 16,919 रुपये ईएमआई के रूप में बैंक के पास जमा करना होता है।
Tata Nexon XE के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स
कंपनी की इस सेफेस्ट एसयूवी में 1199 सीसी का इंजन लगाया गया है। जिसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 118.35 bhp की अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको ARAI द्वारा सर्टिफाइड 17.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए दिए हैं।