नए सेफ्टी फीचर्स के साथ Tata ने एक बार फिर मार्केट में करी एंट्री, तगड़े इंजन के साथ टॉप 10 की लिस्ट में हैं शामिल।

नई दिल्ली. देश में तेजी से एसयूवी की सेल बढ़ती दिख रही है. सितंबर में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की बात की जाए तो इसमें 4 तो एसयूवी ही रहीं. इसका सबसे बड़ा कारण इनकी शानदार टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और स्पेस. साथ ही इन कारों का बेहतरीन माइलेज और रोड प्रेजेंस इन गाड़ियों को लोगों की पसंद बना रही है. पिछले कुछ समय से ह्युंडई, महिंद्रा और मारुति की कारों ने इस लिस्ट में अपनी जगह टॉप पर बना रखी थी. वहीं, टाटा की सबसे पॉपुलर रही एसयूवी नेक्सॉन की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. कभी टॉप सेलिंग कार रही नेक्सॉन को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया था. टाटा की लोहालाट कार के तौर पर बाजार में पैठ बनाए नेक्सॉन की गिरती सेल का कारण भी था. दरअसल कुछ ही दिनों 2022 में ही टाटा ने नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च करने की बात कर दी थी. जिसके बाद से ही नेक्सॉन की बिक्री धीरे-धीरे कम होने लगी. जुलाई 2023 आते-आते नेक्सॉन की सेल काफी ज्यादा गिर गई और कार धीरे-धीरे टॉप 10 कारों की लिस्ट से भी बाहर आ गई. फिर कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतार दिया. लोग लंबे समय से इस नए मॉडल का इंतजार कर रहे लोग इस कार को खरीदने के लिए टूट पड़े. कंपनी ने कार को कुछ ऐसा अपडेट किया कि लोग उसके दीवाने हो गए हैं. सितंबर में कार की सेल्स को देखा जाए तो इसकी 15,325 यूनिट्स की सेल हुई. कार टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे पायदान रही.

नेक्सॉन फेसलिफ्ट में न केवल कंपनी ने डिजाइन को बदला बल्कि कंपनी ने कार की सेफ्टी फीचर्स को भी बढ़ा दिया. यानि अब नेक्सॉन का लोहा और भी ज्यादा मजबूत हो गया है. आइये जानते हैं नई नेक्सॉन में आपको नए सेफ्टी फीचर्स के साथ ही और क्या कुछ बदला हुआ मिलने वाला है.

25kmpl माइलेज के साथ कीमत में है इतनी सस्ती कि हर कोई खरीद लेगा यह कार, जानिए इसके फीचर्स।

शानदार डिजाइन

कार के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है. कार के हैडलैंप्स अब आपको नए देखने को मिलेंगे. इसी के साथ फ्रंट बंपर और बोनट भी बिल्कुल नए और स्पोर्टी डिजाइन में दिया गया है. इसी के साथ कार के टेल लैंप्स और रियर बंपर का डिजाइन भी नया है. वहीं कार में आपको नए मैटालिक कलर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. इंटीरियर की बात की जाए तो कार को और भी प्रीमियम लुक दे दिया गया है. नेक्सॉन की अपहॉल्‍स्ट्री को बदल दिया गया है और लैदराइट सीट्स का ऑप्‍शन भी आपको मिलता है. वहीं बोनट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. सीट्स को और ज्यादा कंफर्टेबल बनाने के लिए कुशनिंग बढ़ा दी गई है.

फीचर्स भी बढ़ाए

कार के फीचर्स की बात की जाए तो सबसे पहले सेफ्टी जो नेक्सॉन की पहचान भी है. कार में अब आपको स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग की सुरक्षा मिलती है. इसी के 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्‍ड सीट्स सहित ढेरों फीचर्स मिलेंगे. वहीं कार में अब 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस चार्जिंग सहित कई प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Oppo ने एक बार फिर जीता ग्राहकों का दिल मिड रेंज में लॉन्च किया सस्ता 5G‌ फोन, धांसू फीचर्स के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी दिया गया है।

इंजन में नहीं कोई बदलाव

कार के इंजन में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है. कार में पेट्रोल और डीजल इंजन कंपनी ऑफर कर रही है. पेट्रोल इंजन के तौर पर कार में 1.2 लीटर का रेवट्रॉन इंजन ऑफर करती है. ये इंजन 113 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. वहीं डीजल इंजन की बात की जाए तो ये 1.5 लीटर है और ये 118 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है.

कीमत 10 लाख से कम

वहीं नेक्सॉन की शुरुआती कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है. इसके बेस वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध हो जाएगा.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment