Tata की इस कार में मिलेंगे खास फीचर्स, बेस्ट लुक के साथ इसके आगे नहीं टिक पायेगी कोई भी SUV, देखिए खुबिया।

Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी को भारतीय वाहन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। इसकी अपार सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को मार्केट में उतारा है। आपको बता दें कि देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की बम्पर सेल होगी। अगर आप भी इस नई एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं। तो यहाँ पर आप इससे जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं।

Tata Nexon Facelift के कीमत की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट को 8.10 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं इसके एएमटी रेंज की कीमत कंपनी ने 11.70 लाख रुपये रखा है। इस एसयूवी के डीसीए रेंज की शुरूआती कीमत 12.20 लाख रुपये है। अब बात इसके डीजल इंजन वेरिएंट की करें, तो इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। जो एएमटी रेंज में 13 लाख रुपये पर पहुँच जाती है।

Tata Nexon Facelift के इंजन और पावरट्रेन की जानकारी

कंपनी ने टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) में दो इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें पहला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 120 bhp की अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह तीन ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं। इसमें मिलने वाले दूसरे इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन है। जिसकी क्षमता 114 bhp की अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Tata Nexon Facelift के फीचर्स की डिटेल्स

कंपनी की आकर्षक लुक वाली पॉपुलर एसयूवी Tata Nexon Facelift में आपको बेहतर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग पॉइंट जैसे कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment