नई दिल्ली: Tata Nexon Facelift 2023. टाटा मोटर्स की बहुप्रतिक्षित Tata Nexon का नया Facelift मॉडल है. जिसे अगले 14 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी ने कई बार इसके टीचर को जारी कर लुक डिजाइन और अपडेट फीचर्स की जानकारी दे दी है। तो वही कीमत के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट 2023 मॉडल की कीमत बताई गई थी।
देश में टाटा कंपनी की कारों धूम मचा रही है, जिससे कंपनी भी नए-नए कारनामे कर रही है। ग्राहकों को नई Tata Nexon का Facelift 2023 मॉडल मिलने वाला है। तो मार्केट में इस कार की चर्चा जोरों पर है। लॉन्च से पहले ही टाटा मोटर्स से नेक्सन की कीमत लीक हो गई।
दरअसल आप को बता दें कि , एक इंस्टाग्राम यूजर ने नेक्सन की कीमत पूछी थी, जिसके रिप्लाई में टाटा मोटर्स के आधिकारिक अकाउंट से कमेंट किया गया था, हालांकि टाटा मोटर्स ने वह इंस्टाग्राम कमेंट डिलीट कर दिया, जिसमें कीमत बताई गई थी।
सामने आई Tata Nexon Facelift कीमत और बुकिंग
जिसमें नेक्सन की कीमत 7.39 लाख रुपये (शुरुआती/एक्स शोरूम) बताई गई, हालांकि ये कमेंट बाद डिलीट कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर नई नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की प्री-बुकिंग जारी है।
Tata Nexon Facelift का पावरट्रेन
नई नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (118bhp) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) ऑप्शन भी होगा, जो क्रंमश जो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। और जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च होगा।
Tata Nexon Facelift में इन फीचर्स की होगी भरमार
नई Tata Nexon Facelift में फीचर्स की भरमार होगी। कंपनी इसमें 0.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर, हाइट-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑल सीट 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, रियर एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे खूबियां मिलने वाली है।