5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Tata की ये लग्ज़री कार, किलर लुक और टॉप क्लास फीचर्स के साथ देखे कीमत।

नई दिल्ली. देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक जबर्दस्त गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. इस सेगमेंट में कंपनियों के बीच भी गला काट प्रतियोगिता देखने को मिल रही है. मारुति से लेकर टाटा और ह्युंडई से लेकर किआ तक इस सेगमेंट में अपना पूरा जोर लगा रही हैं और एक के बाद एक नई कारें और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर रही हैं. ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), क्रेटा (Creta), ब्रेजा (Brezza) और सेल्टॉस (Seltos) जैसी गाड़ियों ने इस सेगमेंट में अपनी जबर्दस्त जगह बना रखी है. इसी सेगमेंट में आने वाली टाटा नेक्सॉन कभी टॉप सेलिंग कारों में शुमार थी लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी सेल में काफी कम देखने को मिली है. लेकिन ये फैलादी एसयूवी एक बार फिर पूरी तरह से नए कलेवर में वापसी करने जा रही है.

टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल (Nexon Facelift) से कल यानि 14 सितंबर को कंपनी पर्दा उठाने जा रही है. कार इस बार आपको पूरी तरह से बदले हुए रूप रंग में द‌िखाई देगी. इसके बेस मॉडल में ही इस बार आपको इतने फीचर देखने को मिलेंगे जो किसी और कंपनी की टॉप वेरिएंट कार में देखने को मिलते हैं.

फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti कि ये 7-सीटर एमपीवी, 6 एयरबैग और ADAS फीचर्स के साथ देखे कीमत।

बदला हुआ डिजाइन

जानकारी के अनुसार नेक्सॉन फेसिलिफ्ट को पूरी तरह से बदला हुआ डिजाइन दिया गया है. कार को फ्यूचरिस्टिक बनाने के लिए काफी स्लीक डिजाइन दिया गया है. कार के फ्रंट में आपको लॉन्ग स्लाइड डीआरएल और एलईडी हैडलैंप दिखेंगे. इसी के साथ कार का बोनट भी बिल्कुल नए डिजाइन में दिया गया है. वहीं कार का रियर भी बिल्कुल नया देखने को मिलेगा. टेल लैंप से लेकर बूट गेट तक सभी कुछ बदल दिया गया है. हालांकि कंपनी ने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और ये पहले की ही तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आपको देखने को मिलेगी.

इंटीरियर काफी प्रीमियम

नेक्सॉन को टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ दिया गया है. वहीं इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाया गया है. कार की अपहॉल्स्ट्री पूरी तरह से बदल दी गई है. वहीं अब डैशबोर्ड भी आपको नए डिजाइन में दिखेगा. सीट्स को बकेट स्टाइल में देते हुए ज्यादा कंफर्टेबल किया गया है. वहीं कार में एंबिएंट लाइट्स का भी ‌इस्तेमाल किया गया है.

Motorola ने अपनी इन 5G स्मार्टफोन्स पर दि बंपर छुट, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे डिटेल।

फीचर्स होंगे शानदार

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस नेक्‍सॉन में अब आपको सेफ्टी फीचर्स भी काफी शानदार देखने को मिलेंगे. कार में 6 एयरबैग अब स्टैंडर्ड फीचर होगा. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, आइसोफिक्स सीट्स, इंजन इंमोबिलाइजर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं. वहीं कंफर्ट फीचस्र की बात की जाए तो अब नेक्सॉन वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आएगी. साथ ही इसमें बड़ी सनरूफ, पहले से एडवांस और बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे ढेरों फीचर आपको मिलेंगे.

कीमतों को लेकर चर्चा

नेक्सॉन फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत अभी तक कंपनी ने नहीं बताई है. हालांकि इसकी कीमत को लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर कई तरह के दावे किए गए हैं लेकिन कंपनी ने उन सभी दावों का खंडन कर दिया है. कंपनी इस कार की आधिकारिक कीमत का खुलासा 14 सितंबर को ही करेगी.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment