काफी कम कीमत में लॉन्च हुई Tata की सस्ती EV, लग्जरी लुक और शानदार बैटरी पैक के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

Tata Nexon EV Facelift: काफी लंबे इंतजार के बाद टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) बाजार में लॉन्च हो गई है। आपको बता दें ये एसयूवी लंबे समय से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। जिसके इंटीरियर, एक्सटीरियर और फीचर्स में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। अगर आप भी टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के फेसलिफ्ट वर्जन को खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी ले लीजिए।

कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को कर्व कांसेप्ट के आधार पर डिज़ाइन किया है। इसे पहले के मुकाबले ज्यादा एयरोडायनामिक बनाया गया है। वहीं कंपनी ने इसके नए एलईडी लाइट एलिमेंट को ज्यादा पावर एफिशिएंट भी बनाया है। जिससे कि इसका रेंज भी पहले के मुकाबले बढ़ गया है। कंपनी ने इसके नोज के ऊपर पार्ट में सिंगल टोन, बॉडी-कलर फिनिश दिया है।

Tata Nexon EV के बैटरी पैक की डिटेल्स

टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के एमआर वेरिएंट में 30kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है। वहीं इसके टॉप स्पेक एलआर वेरिएंट में आपको 40.5kWh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है।

इसके ड्राइव रेंज की बात करें तो वेरिएंट के हिसाब से इसकी ड्राइव रेंज अलग-अलग है। इसके एंट्री लेवल यानी एमआर वेरिएंट में आपको 325 किलोमीटर का रेंज मिलता है। तो वहीं इसके एलआर वेरिएंट में कंपनी 465 किलोमीटर का रेंज उपलब्ध कराती है। यह रेंज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है।

इसमें स्टैण्डर्ड तौर पर आपको 7.2 किलोवाट एसी चार्जर मिलता है। जो एमआर वेरिएंट के बैटरी पैक को 4.3 घंटे और एलआर वेरिएंट के बैटरी पैक को 6 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। इसमें कंपनी V2V और V2L चार्जिंग सुविधा भी ऑफर कर रही है। इसके दोनों बैटरी पैक के क्षमता की बात करें तो इसके एमआर वेरिएंट की क्षमता 129hp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है।

तो वहीं इसके एलआर वेरिएंट की क्षमता 145hp की पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करने की है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एमआर वेरिएंट को 14.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। वहीं इसके एलआर वेरिएंट को 19.94 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment