Tata की इस लग्जरी कार में एसी क्या खास बात है जो मार्केट में आते ही बिक रही हैं, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Tata Nexon: देश में इन दोनों लोगो के ऊपर एसयूवी का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। जिसे देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं। अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें,

तो इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की एसयूवी नेक्सन (Tata Nexon) काफी पॉपुलर है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अपडेटेड मॉडल को कंपनी ने इसी साल सितंबर महीनें में बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसमें लुक के अलावा फीचर्स में भी कई बदलाव किए हैं।

Tata Nexon के डायमेंशन की जानकारी


टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के डायमेंशन को लेकर कंपनी का कहना है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1804 मिमी और ऊँचाई 1620 मिमी है। इसमें 2498 मिमी का व्हीलबेस और 208 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है। कंपनी की ये एसयूवी 382 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। इस एसयूवी के डायमेंशन की जानकारी के बाद, हम इस रिपोर्ट में आपको इसके फीचर्स और इंजन के बारे में बताएंगे

Tata Nexon के आधुनिक फीचर्स की डिटेल्स
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है। इसमें आपको 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Tata Nexon के इंजन की जानकारी

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मशहूर एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में कंपनी दो इंजन विकल्प देती है। जिसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। जिसकी क्षमता 118bhp की पावर और 170Nm टॉर्क जेनरेट करने की है। वहीं दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। जो 109bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस एसयूवी में कंपनी ने 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया है।




smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment