ग्राहकों के दिलों पर राज करने आई टाटा की यह लग्ज़री कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ 6 लाख युनिट कि बिक्री हुई पार।

नई दिल्ली. भारतीय बाजर में टाटा नेक्सन का दबदबा कायम है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टाटा मोटर्स ने नेक्सन की 6 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा कर किया है. कंपनी ने इस चार मीटर से छोटी एसयूवी को 2017 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह भारतीय ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में इस मॉडल ने 5 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था.

देश में टाटा नेक्सन मौजूदा समय में पेट्रोल, डीजल और ईवी मॉडल के साथ उपलब्ध है. इसके कम्बशन इंजन रेंज की कीमत 8.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. वहीं ईवी रेंज की कीमत 14.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

Thar से हजार गुना बेहतर है नई Maruti Jimny,  लुक से लेकर फीचर्स सब कुछ मिलेगा शानदार।

टाटा नेक्सन पॉवरट्रेन

टाटा नेक्सन के पॉवरट्रेन की बात करें तो, पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरे इंजन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल शामिल है, जो 113bhp की पॉवर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल हैं.

पिछले साल लॉन्च हुआ फेसलिफ्ट मॉडल

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था, जिसमें इसे नया लुक और लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिला. इसके अलावा कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नेक्सन एसयूवी अपने सेगमेंट में, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से मुकाबला करती है.

टाटा नेक्सन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नेक्सन एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Control) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित कई फीचर्स दिए गए हैं.

सैमसंग फैंस के लिए खुशखबर Samsung ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G फोन, जिसमें आपको मिलेगी 5000mAh की तगड़ी बैटरी धांसू फीचर्स के साथ।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment