Tata Nexon Facelift Features: इंडियन ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेस्ट सेलिंग SUV Tata Nexon का नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी टाटा नेक्सन के अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल को 2024 में पेश कर सकती है. टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के फीचर्स टाटा मोटर्स लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती है। ग्राहक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon के नए वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Tata Nexon फेसलिफ्ट को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एक-एक कर इस कार के फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा फीचर सामने आया था जो फिलहाल भारत में किसी और गाड़ी में नहीं है। Nexon फेसलिफ्ट को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta जैसी कारों से होने वाला है। कहा जा रहा है कि Tata Motors अपने फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़ने जा रही है।
हाल ही में इसे रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. सोशल मीडिया पर इसकी लीक तस्वीरें भी मौजूद हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में नई एसयूवी का डिजाइन काफी अलग है. नेक्सन फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर टाटा की अपकमिंग कार Curvv से इंस्पायर लग रहा है. इसके इंटीरियर में मिलने वाला एक प्रमुख फीचर हाल ही में कुछ तस्वीरों में लीक हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टीयरिंग व्हील पर डिजिटल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फिलहाल भारत में किसी भी गाड़ी में नहीं है। Tata Nexon फेसलिफ्ट प्रोटोटाइप को पहले 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से लैस देखा गया था, जो एक बड़े काले रंग के ब्लॉक से जुड़ा हुआ था। हालांकि, यह ब्लैक ब्लॉक अब डिस्प्ले के रूप में सामने आया है।
चीते जैसी रफ्तार के साथ नए लुक में Tata Nexon मारेगी एंट्री और धांसू फीचर्स से Creta-Brezza को देगी टक्कर
लीक तस्वीर देखकर लगता है कि टाटा मोटर्स अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश करेगी. न्यू-जेन नेक्सन में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है ताकि LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) ऊपर आ सकें, और मेन हैंडलैंप सेटअप को बंपर में आ जाए. स्टीयरिंग व्हील के केंद्र में रखी गई स्क्रीन कार चालू होने पर चालू हो जाएगी, और इसका उपयोग महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह डिस्प्ले काम आएगा या सिर्फ कंपनी के लोगो को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। हॉर्न के लिए स्विच को स्क्रीन के दोनों ओर रखा जा सकता है।
हम आपको बता दे की Tata Motors की नई Harrier और Safari ADAS तकनीक से लैस हैं और अब टॉप वेरिएंट में Nexon फेसलिफ्ट SUV में भी यह फीचर शामिल हो सकता है. इस वजह से Nexon अपने सेगमेंट में पहली ADAS मॉडल बन सकती है। Nexon फेसलिफ्ट में एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलने की संभावना है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। इस इंजन से 125 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा होने की उम्मीद है।