TATA Harrier Electric SUV: इस साल जो दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 हुआ था, उसमें टाटा मोटर्स कंपनी ने अपने हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन कांसेप्ट को शोकेस किया था और इसके साथ ही कंपनी ने नया 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया, अब पेट्रोल इंजन वाली हैरियर से पहले, हैरियर इलेक्ट्रिक (Harrier EV) वर्जन के बारे में अपडेट सामने आया है।
TATA Harrier Electric SUV: पेट्रोल हैरियर से पहले होगी लॉन्च
हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट के प्राइस अनाउंसमेंट के दौरान, शैलेश चंद्रा, जो कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर है, उन्होंने कहा है “कि 1.5 लीटर TGDi इंजन अभी अंडर डेवलपमेंट है, इसे प्रॉपर वे में लाने के लिए समय लग सकता है”? जिसके चलते हैरियर पेट्रोल वर्जन से पहले, हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च होगा।
नेक्सन इलेक्ट्रिक से बड़ा बैट्री पैक
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी में नेक्सन इलेक्ट्रिक से बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा, ताकि गाड़ी में ज्यादा ड्राइविंग रेंज ऑफर की जाए और इस गाड़ी में डबल मोटर सेटअप होगा ऑल-व्हील ड्राइव ट्रेन के साथ और गाड़ी में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है? और इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी का इंटीरियर बहुत ही ज्यादा प्रीमियम दिया जाएगा।