XUV700 से भी कहीं गुना बेहतर है Tata की ये धांसू SUV, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे पावरफुल इंजन, देखे कीमत।

आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये टाटा मोटर्स ने अपनी हेरियर फेसलिफ्ट के लिये इंतजार की घड़ी को अब समाप्त करते हुए आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गयी है। अब ये नई हेरियर एसयूवी की रेंज 15.49 लाख से चालू होकर ₹24.49 लाख तक बताई जा रही है। हेरियर फेसलिफ्ट 4 वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में प्राप्त किया जा रहा है। अब ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

हैरियर फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन

हैरियर फेसलिफ्ट के पॉवरट्रेन की बात करें तो सभी वेरिएंट एक ही 2.0L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं। अब ये पॉवरफुल इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क देता जनरेट करने में भी सफल होते है। अब ये ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का चुनाव कर सकते हैं। ऑटोमेटिक वेरिएंट पेडल शिफ्टर्स ओर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक से लैस हैं। अब ये कंपनी का दावा है कि अपडेटेड हैरियर, मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों, क्रमशः 16.08 kmpl और 14.60 kmpl का माइलेज देने में भी सफल होते है।

2023 टाटा हैरियर अपग्रेड्स

नई टाटा हेरियर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में महत्वपूर्ण चेंज भी किए जा रहे है। जिसमे न्यू स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अब ये फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील में एक बेकलिट लोगो है। और दो टॉगल के साथ एक नया टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। जिसके अलावा, डिस्प्ले के साथ ड्राइव मोड का चयन करने के लिए एक नया डायल भी है। डेशबोर्ड को लेदरेट पेडिंग और चमकदार काली सतहों के साथ एक फ्रेश फिनिश देखने को मिलती है।

टाटा हैरियर फीचर्स

अब बात करे उकसे फीचर्स की बात तो नई हेरियर में, डुअल-ज़ोन ऑटोमेटिक एसी, मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, रियर विंडो सनशेड, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एक 360- डिग्री केमरा शामिल है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, पेनोरमिक सनरूफ, और जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट मिलता है। अब उसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो स्टेण्डर्ड तोर पर छह एयरबेग मिलते हैं। अब वहीं चुनिंदा वेरिएंट में सात एयरबैग का भी ऑप्शन दिया गया है।

टाटा हैरियर डिज़ाइन

गांव से लेकर शहर तक लोगो की पहली पसंद बनकर मार्केट में आ रही Tata Harrier की जबरदस्त कार, धांसू फीचर्स के साथ मिलेंगे भरमार माइलेज भी। आप को बता दे की अब ये नई टाटा हेरियर फेसलिफ्ट के डिज़ाइन की बात करें तो अब ये कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई नेक्सन फेसलिफ्ट से इंस्पायर्ड है। अब ये फ्रंट और रियर प्रोफाइल को पूरी ओर से नया रूप दिया गया है। जिसमें प्रमुख प्रोटूशियंस ओर स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर के साथ एक रिवाइज्ड बम्पर शामिल भी किये जा रहे है। जो आकर्षक 5-स्पोक, एयरो इंसर्टस के साथ 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिये गये हैं। पीछे की ओर आपको रिफ्लेक्टर प्रोटू शियंस के साथ एक नया बम्पर, ग्लॉस ब्लेक फिनिश के साथ एक रियर स्किड प्लेट और रीडिजाइंड एलईडी टेललैंप्स देखने को मिलेंगे।

वेरिएंट वाइज कीमत

स्मार्ट एमटी : 15.49 लाख रुपये।
प्योर एमटी: 16.99 लाख रुपये।
प्योर एमटी (सनरूफ ऑप्शनल): 18.69 लाख रुपये।
एडवेंचर एमटी: 20.19 लाख रुपये।
एडवेंचर एमटी (एडीएएस ऑप्शनल): 21.69 लाख रुपये।
फियरलेस एमटी: 22.99 लाख रुपये।
फियरलेस एमटी : 24.49 लाख रुपये।
प्योर+, एडवेंचर+, फियरलेस, फियरलेस एटी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
प्योर+, एडवेंचर+, फियरलेस, फियरलेस एटी डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment