इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती लोकप्रियता और बिक्री
नई कार पर डिस्काउंट कौन नहीं चाहता, और जब इलेक्ट्रिक कारों की भी अच्छी-खासी बिक्री हो रही हो, तो फिर ईवी ग्राहकों की भी इस महीने बल्ले-बल्ले है। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी टॉप सेलिंग पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी पर बंपर छूट का फायदा दे रही है। ये फायदे आपको डीलरशिप लेवल पर ऑफर किए जा रहे हैं, इसलिए इनके बारे में जानना भी जरूरी है, ताकि जब आप शोरूम में जाएं, तो जून डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में सही से पता कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
टाटा पंच ईवी पर शानदार लाभ
टाटा मोटर्स की पंच ईवी इन दिनों सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस महीने ग्राहकों को इस पर 10 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। टाटा पंच ईवी की मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है। टाटा पंच ईवी 25kWh और 35kWh बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी रेंज 315 किलोमीटर से लेकर 421 किलोमीटर तक है।
हर मौसम में सुरक्षित सफर: बाइक की दिक्कतों से छुटकारा, कम बजट में खरीदें Maruti की ये लग्ज़री कार।
टाटा नेक्सॉन ईवी पर छूट
टाटा मोटर्स डीलरशिप पर इस महीने ग्राहक अगर नेक्सॉन ईवी खरीदने जाते हैं, तो उन्हें 2023 मॉडल पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। वहीं, 2024 मॉडल पर ग्राहकों को 85 हजार रुपये तक का लाभ मिल जाएगा। नेक्सॉन ईवी की मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सॉन ईवी 30kWh और 40.5kWh बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनकी रेंज 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर तक है।
टाटा टियागो ईवी पर भी बंपर छूट
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी के पिछले साल के मैन्युफैक्चर मॉडल पर 95 हजार रुपये तक का और 2024 मॉडल पर 60 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक का लाभ मिल सकता है। टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये तक है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 19.2kWh और 24kWh तक का बैटरी पैक दिया गया है और इनकी रेंज 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर तक है।
टाटा नेक्सॉन की धमाकेदार सफलता: 7 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन, जानिए कीमत।