ये क्या मात्र 1 लाख की कीमत में मिल रही Tata की ये CNG कार, माइलेज और फीचर्स में है सबसे आगे।

Tata Altroz XE CNG: सीएनजी कारों की डिमांड भारतीय वाहन बाजार में काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में मौजूद अपनी पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट को पेश कर रही हैं। अगर बात टाटा मोटर्स की करें तो कंपनी की तरफ से अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज़ को सीएनजी अवतार में पेश किया है। टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक है। जिसे अपने शानदार डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है।

इस कार को मार्केट में 7,55,400 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा गया है। जो ऑन रोड 8,48,792 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आपका मन इस कार को खरीदने का कर रहा है। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान की सुविधा का भी लाभ लेकर इसे खरीद सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको Tata Altroz XE CNG वेरिएंट पर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं।

आधी से भी कम कीमत में खरीदें लाइए Maruti Baleno, जल्द खरीदें कहीं मोका हाथ से निकल ना जाए।

फाइनेंस प्लान के साथ आती है Tata Altroz XE CNG

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कंपनी की आकर्षक लुक वाली कार है। जिसपर बैंक 7,48,792 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है। यह लोन 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर और 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है। बैंक से लोन मिल जाने के बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके आप इस कार को अपना बनाया जा सकता है और लोन की पेमेंट हर महीनें 15,836 रुपये की ईएमआई देकर किया जा सकता है।

Tata Altroz XE CNG का आधुनिक इंजन

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई सीएनजी (Tata Altroz XE CNG) कार को 1199 सीसी के पॉवरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। जो 6000 आरपीएम पर 72 bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार का लुक आकर्षक है और कंपनी ने सेफ्टी के मामले में इसे 5-स्टार रेटिंग दिया है। इसमें 210 लीटर बूट स्पेस के साथ कंपनी 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।

आपके बजट रेंज में लॉन्च हुआ 50MP कैमरे वाला Motorola का 5G फोन, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment