नई दिल्ली. भारतीय कार ग्राहकों में अपनी सेफ्टी को लेकर भी जागरूकता आ रही है. लोग अब कारों में 6-7 लाख रुपये लगाने के पहले कार के सेफ्टी फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी की भी जांच कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, अब लोग कार खरीदते समय माइलेज और फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी स्टार रेटिंग के बारे में भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि लोग गाड़ियों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं. भारत में बिकने वाली ज्यादातर बजट कारें माइलेज तो देती हैं लेकिन उनकी मजबूती कुछ खास नहीं होती. अगर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बात करें तो, कंपनी की ज्यादातर बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की सेफ्टी रेटिंग निराशाजनक है. मारुति की बेस्ट सेलिंग हैचबैक बलेनो (Maruti Baleno) का उदाहरण लें तो ये कार बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ आती है. इसके नए जनरेशन मॉडल का क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन पुराने जनरेशन की NCAP रेटिंग 0 स्टार थी. आपको बता दें कि बलेनो को बाजार में प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
आपको बता दें कि बाजार में कुछ ऐसी भी कारें भी बिक रही हैं जो इतनी की कीमत पर बलेनो से अधिक सेफ्टी और बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ आती हैं. मार्केट में बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज से है. तीनों कारों को लगभग समान कीमत पर बेचा जा रहा है, लेकिन इनमें से सबसे बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग टाटा अल्ट्रोज की है जिसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
पावरफुल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Gurkha SUV का 5-डोर माॅडल, जानिए इसकी कीमत।
सेफ्टी फीचर्स में धांसू
सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि सेफ्टी फीचर्स में भी अल्ट्रोज कहीं से भी कम नहीं है. यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) भारतीय बाजार में बिक रही अकेली हैचबैक है जो 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. अल्ट्रोज को अडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 3-स्टार की रेटिंग दी गई है.
वहीं बात करें हुंडई आई20 की तो इसे क्रैश टेस्ट में केवल 3-स्टार दिए गए हैं, जबकि मारुति बलेनो सेफ्टी में शून्य रेटिंग वाली कार है. अल्ट्रोज में दो एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर), चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.
इंजन भी है पॉवरफुल
अल्ट्रोज को तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 90 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टॉर्क देता है. तीनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध हैं. पेट्रोल में ये कार 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि एक किलोग्राम सीएनजी में ये कार 26.2 किलोमीटर तक चल सकती है.
OnePlus के इस स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, 1,934 रुपये के डिस्काउंट ऑफर में अभी खरीदें।