Flying Car को देख कर लोग हुए दीवाने, जाने कीमत और करे ऑर्डर

Switchblade Flying Car: जब हम फ्लाइंग कार के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में या तो कोई मूवी या फिर कोई गेम का ख्याल आता है। लेकिन अब यह सच होता जा रहा है। अभी बाजार में आपको पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार देखने को मिल जाती है। वैसे ही अब आपको फ्लाइंग कार भी देखने को मिलेगी। जी हाँ अब आप उड़ने वाली कार को खरीद पाएंगे और इसे रोड पर चलाने की जगह हवा में उड़ा पाएंगे।

अमेरिका के बाजार में Switchblade पहली फ्लाइंग कार के तौर पर पेश की गई है। जिसे खरीदा भी जा सकता है। अभी तक इस कार को तकरीबन 2000 लोगों ने बुक कराया है। आपको बता दें कि इस फ्लाइंग कार के निर्माण में Samson Sky को 14 साल का समय लगा है। जी हाँ, इसके डिजाइन, आर एंड डी और फंड रेजिंग पर काम करने में कंपनी को लंबा वक्त लगा है। इसे 87Mph की रफ्तार पर उड़ाया गया और ब्रेक की भी टेस्टिंग की गई है।

इसे उड़ने वाली कार कहें या प्लेन

इसे आप उड़ने वाली कार के साथ ही प्लेन भी कह सकते हैं। हालांकि इसे अमेरिकी बाजार में तीन पहिए वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में डाला गया है। लेकिन इसे उड़ाया भी जा सकता है। इस उड़ने वाली कार में पायलट के अलावा एक इंसान के बैठने के लिए जगह दो गई है। इसे उड़ाने के लिए रनवे की जरूरत पड़ती है। यानी इसे आप आसानी से नहीं उड़ा पाएंगे और इसे उड़ाने के लिए आपको किसी फ्लाइट वाले प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ेंगे।

Switchblade को आसमान में उड़ाने के लिए एक्सपेरिमेंटल होमबिल्ट एयरक्राफ्ट का रजिस्ट्रेशन दिया गया है। वहीं रोड पर इसका रजिस्ट्रेशन कस्टम मोटरसाइकिल या किट कार के तौर पर किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको खुद बनाना होगा।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment