जानिए Hyundai Creta Electric कि इस कार में क्या खासियत है,जो नए advance फीचर्स और powerfull Battery के साथ मार्केट में मचा रही है धूम।

भारत की hyundai कम्पनी भारतीय मार्केट में ला रही है। Hyundai Creta electric जो नए advance फीचर्स और powerfull Battery पैक के साथ मार्केट में उतारने वाली है जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे 2025 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी । वर्तमान समय मे डीजल गाड़ियों को छोड़ उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है।

इलेट्रिकल व्हीकल के मार्केट में टाटा मोटर्स का दबदबा जारी है मगर आने वाले 1 या 2 सालो में टाटा कम्पनी को टक्कर देखने को मिल सकती है जानकारी के अनुसार हुंडई ने अपनी मशहूर SUV Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है । कम्पनी मार्केट में अपना दबदबा बनाना चाहती है इस कारण वह गाड़ी को बेहतरीन तरीके से तैयार कर रही हैं जो उपभोक्ताओं को पसंद आ सके। इन दिनों Xuv 400 की डिमांड बढ़ी है जिसे हुंडई की यह अपकमिंग कार खत्म कर सकती हैं।

SUV Hyundai Creta के फीचर्स

इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona के ही तर्ज पर 39.2kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल कर सकती है, जो कि सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक के ड्राइविंग रेंज होगी इस एसयूवी में कंपनी कोना के इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 136bhp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.ऐसा संभव है कि इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूदा मॉडल पर बेस्ड हो सकता है. दूसरी ओर क्रेटा के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का भी इंतजार कर रहे हैं

क्या होगी Creta Electric की कीमत

फिलहाल क़ीमत के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है फिर भी कम्पनी की यह कार कुछ खास तरीके से मार्केट में उतारेगी और इसकी क़ीमत कम से कम रखने की कोशिश करेगी संभव है कि इसे 15 से 18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा. हुंडई के मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप की बात करें तो Kona की कीमत 23.84 लाख रुपये से और iOniq 5 की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए शुरू होती हैं।देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरु होती है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment