Realme GT 5 Pro, Realme ब्रांड का अपकमिंग, गेमिंग एडीशन 5G स्मार्टफोन है । डिजिटल चैट स्टेशन के टिपस्टर ने इसकी लौंच डेट के साथ इसके कुछ लीक फीचर्स की जानकरी दी है ।
Realme brands new oongoing smartphone Realme GT 5 Pro : ईयर 2023 मे यूजर्स को नए-नए टेक गेजेट्स देखने को मिल रहे हैं । जहां बड़ी-बड़ी टेक कंपनी अपने नए नए स्मार्टफोन धड़ाधड़ मार्केट में लॉन्च करती दिख रही है । ऐसे में Realme भी कंपटीशन बनाए रखने के लिए अपना नया स्पेशल गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, realme का ये नया स्मार्टफोन Realme GT सीरीज का ओनगोइंग स्मार्टफोन होगा । upcoming Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के कुछ लीक हुए फीचर्स हमारे हाथ लगी है, जो Realme लवर्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है ।
Realme GT series का अगला स्मार्टफोन
Realme GT 5 Pro : realme की सबसे सफ़ल सीरीज Realme GT का नया सक्सेसर हो सकता है । इस सीरीज का सबसे टॉप सेलिंग और प्रोडक्टीविटी के मामले मे सबसे हाई स्मार्टफोन Realme GT 3 Pro था । इस स्मार्टफोन मे यूजर्स को snapdragon 8 Gen 1 का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया था । जीसके चलते यह कंफर्म हो जाता है की Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन मे यूजर्स को Qualcommn snapdragon 8 Gen 2 का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।
Realme GT 5 Pro मे होगा स्पेशल गेमिंग मोड
Realme GT 5 Pro speciality : आज के युग में यूजर्स ऐसे स्मार्टफोन बेहद पसंद करते हैं, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग मे भी बढ़िया पेरफॉर्में कर सके। आजकल के टेक लवर्स को ऐसे स्मार्टफोन खूब पसन्द आते है जिनमे धांसू प्रोसेसर हो और जिसमे गेमिंग और मल्टिटास्किंग बिना किसी लेग और हिटनेस के आराम से हो जाए । खास ऐसे ही यूजर्स को लुभाने के लिए Ralme अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को दमदार प्रोसेसर से लैस करने के साथ इसमें स्पेशल गेमिंग मॉड भी देने वाला है, जो स्मूथ गेमिंग और बढ़िया क्वालिटी वीडियोग्राफी को बनाए रखेगा ।
Realme GT 5 Pro के और फीचर्स
Realme GT 5 Pro leaked features & specifications : Realme GT 5 Pro smartphone मे SUPER AMOLED लगभग 6.73 inches QHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है । जो 144hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा । Realme के इस स्मार्टफोन को 12GB की स्पीडी RAM से लेस किया जाएगा ।
Realme C53 top selling smartphone : Realme C53 को मिली प्रोडक्टीविटी और पॉपुलारिटी के बाद Realme अब अपने नये स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro को लौंच करने की तय्यारी शुरू कर चुकी हैं । Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन को इस साल की एंडिंग मे लौंच किया जा सकता है ।