Maruti के टक्कर में आई Skoda की नई SUV, जबरदस्त फीचर्स से जीतेगी ग्राहकों का दिल।

स्कोडा जल्द ही बाजार में अपने नए छोटे सव को लेकर मारुति के नाक में दम कर सकता है. और इसका खुल्लम ऐलान कंपनी ने कर दिया है. कॉन्पैक्ट एसयूवी उतार कर स्कोडा अब मारुति के स्विफ्ट और बलेनो जैसे गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में है जहां फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग और माइलेज दोनों का कंबीनेशन होगा.

Škoda Auto India ने भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में अपनी अगली कॉम्पैक्ट SUV की घोषणा कर दी है। भारत में विकसित और निर्मित इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण वाहन के साथ कंपनी Kushaq और Slavia मॉडल के लॉन्च के बाद अपने उत्पादन विस्तार रणनीति के अगले चरण की ओर तैयार है। पहली बार 2025 की पहली छमाही में लॉन्च होने वाली इस सब -4 मीटर SUV को कॉम्पैक्ट सेगमेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है।

नई वेरिएंट में लॉन्च हुई Maruti Dzire, धांसू लुक और फीचर्स से फैमिली को आएगी बेहद पसंद।

नई कॉम्पैक्ट SUV को ग्राहकों के एक व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए अपील करने के लिए तैयार किया गया है, विशेष रूप से कॉम्पैक्ट सेगमेंट को लक्षित किया गया है। भारतीय कर नियमों के तहत सब-4 मीटर वाहनों को दिए गए लाभों का लाभ उठाकर, Skoda Auto का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण की पेशकश करना है, जिससे खरीदारों के बीच इसकी अपील और बढ़ेगी।

आपके बजट रेंज में होगी Hyundai की ये लग्जरी गाड़ी,  पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखे कीमत।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment