माइलेज में सबकी बाप है यह धांसू कार, सेफ्टी में भी है बेस्ट और फीचर्स भी है लाजवाब।

नई दिल्‍ली. देश में लग्‍जरी सेग्‍मेंट वाली कारों की बिक्री भी खूब बढ़ रही है. इस मामले में ऑडी ने बीते दिसंबर महीने में 84 फीसदी ज्‍यादा कारें बेच दीं. अगर आप भी ऑडी की लग्‍जरी कार का मजा लेना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि ज्‍यादा पैसा खर्च करें. आप एक ऐसी गाड़ी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ऑडी ए4 (Audi A4) से 15 लाख रुपये कम है, मगर कम्फर्ट और पावर में कोई कमी नहीं है.

दरअसल, भारत में 2020 में स्‍कोडा की जबरदस्‍त गाड़ी लांच हुई थी, जिसका नाम था स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb 2020-2023). इसमें दमदार इंजन और शानदार लुक के साथ जबरदस्‍त कम्फर्ट भी है. इसे यदि ऑडी की ए4 से कम्पेयर करें तो ये गाड़ी कहीं से भी ऑडी से कमतर नजर नहीं आती. 2024 में भारत में स्‍कोडा सुपर्ब की नई कार आ रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 28 से 37 लाख रुपये तक हो सकती है. आने वाली गाड़ी में कुछ फीचर अपडेट होंगे. मगर हम तो बात कर रहे हैं वर्तमान में मौजूद गाड़ी की.

इस समय भारतीय बाजार में AUDI A4 की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 52 लाख रुपये है. जाहिर है कि आप स्‍कोडा सुपर्ब को इससे 15 लाख रुपये कम यानी 37 लाख रुपये में पा सकते हैं.

सेफ्टी फीचर्स से भरी पड़ी है यह धांसू SUV, तगड़े इंजन के साथ कीमत भी है बेहद कम।

किसमें क्‍या है खास

1984 सीसी का 4 सिलिन्डर इनलाइन इंजन, जो ऑडी A4 को दमदार गाड़ी बनता है. वही इंजन आपको स्‍कोडा सुपर्ब में भी मिलता है, जो आपको वही पावर और आरामदेह सवारी देता है. दोनों गाड़ियों का गियर बॉक्स भी एक ही है. ऐसे में न तो आपको इसे चलाने में कोई अंतर नजर आएगा और न ही दोनों कारों के पिकअप में आपको खास अंतर मिलेगा.

स्‍पेस और बचत दोनों ज्‍यादा

स्कोडा सुपर्ब में ऑडी से ज्यादा स्पेस है, इसके बावजूद यह कम ईंधन खाती है. मतलब आपकी यहां भी पैसे की बचत होने वाली है. साथ ही स्‍कोडा के अंदर ज्‍यादा जगह होने से बैठना भी काफी आरामदायक है. जाहिर है कि ऑडी खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए स्‍कोडा ने बेहतर विकल्‍प उपलब्‍ध कराया है, यदि आप 6 महीने और इंतजार कर सकते हैं तो इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी खरीद सकेंगे.

सेफ्टी में भी पीछे नहीं

सेफ्टी और अन्य फीचर्स की बात करें तो सुपर्ब और ऑडी लगभग एक ही जगह पर खड़ी होती हैं. सबसे मज़ेदार इसकी आगे वाली वेन्टीलेटेड सीट्स है, जो आपको एक अलग ही सेगमेंट का एहसास कराएगी. 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स के साथ यह कार अपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है. यह न सिर्फ कंफर्ट में जबरदस्‍त है, बल्कि आपको सुरक्षा के लिहाज से भी कहीं बेहत साबित होने वाली है.

ऑडी ए4 में 8 एयरबैग मिलते हैं, जिसमें ड्राइवर, पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइज, 2 रियर पैसेंजर साइड शामिल हैं. स्कोडा सुपर्ब में भी 8 एयरबैग हैं और इन्हीं जगहों पर हैं. अभी तक बिक रही स्कोडा सुपर्ब में एयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद नहीं है, मगर ऑडी यह फीचर देती है. लेकिन कई अन्य फीचर ऐसे भी हैं, जो ऑडी ए4 में नहीं है.

6 एयरबैग के साथ मार्केट में धुम मचाने आई Tata की ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खासियत।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment