Skoda भी देश में ऑटोसेक्टर में तेजी से अपने पैर ज़माने की कोशिश कर रहा है और स्कोडा कारों की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को लेकर हमेशा तारीफ होती है. स्कोडा सुपर्ब की भी होती थी. लेकिन, अप्रैल 2023 में लागू किए गए सख्त बीएस-6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के कारण तीसरी पीढ़ी की सुपर्ब को बंद कर दिया गया है. अब स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की भारत में वापसी होने वाली है. चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब को जल्द ही यहां लॉन्च किए जाने की तैयारी है. यह कंप्लीटली बिल्ट अप (सीबीयू) यूनिट के तौर पर बिकेगी और सीमित संख्या में उपलब्ध होगी. हालांकि की कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है तो आइये जानते है इसके बारे में.
Skoda Superb के संभावित फीचर्स
यह एडीएएस से लैस भारत की पहली स्कोडा कार होगा. इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (210 किमी प्रति घंटे की गति तक), लेन-कीपिंग असिस्ट, पार्क असिस्ट सहित कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है. सेडान में 360-डिग्री कैमरा, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.26-इंच डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स भी होंगे.
Skoda Superb के सेफ्टी फीचर्स
नया सुपर्ब में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 9 एयरबैग और स्कोडा की एडेप्टिव चेसिस कंट्रोल तकनीक स्टैंडर्ड तौर पर मिल सकती है. नई सेडान पिछले पीढ़ी की तुलना में बड़ी होगी. यह 43 मिमी लंबी और 12 मिमी ऊंची हो सकती है. इसके अलावा, इसका बूट स्पेस 20 लीटर बढ़ गया है. इसमें 17 इंच अलॉय व्हील होंगे. डिजाइन हाइलाइट्स में सिग्नेचर एल-शेप्ड एलईडी हेडलाइट्स, लिप स्पॉइलर और पीछे की तरफ सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.
Skoda Superb का दमदार पावरट्रेन
स्कोडा ने अभी तक भारत में नई सुपर्ब के लिए पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसमें वही पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प बरकरार रहने की संभावना है, जिन्हें बीएस-6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल बनाया जाएगा. हालांकि, साथ में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है.
Skoda Superb की कीमत
Skoda Superb के कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है पर नई स्कोडा सुपर्ब को सिंगल, फुली-लोडेड एल-एंड-के ट्रिम में पेश किया जाएगा. यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, रोसो ब्रुनेलो और मैजिक ब्लैक होंगे.