Skoda Slavia Style Edition: देश के वाहन बाजार में स्कोडा इंडिया ने अपनी पॉपुलर सेडान स्लाविया के नए लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। जिसका नाम स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन (Skoda Slavia Style Edition) रखा गया है। इस कार को 19.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है। कंपनी इसके मात्र 500 यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।
Skoda Slavia Style Edition डिटेल्स
आपको इस कार के स्टाइल एडिशन में रेगुलर स्कोडा स्लाविया के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलते। इसे सिंगल पावरट्रेन विकल्प के साथ बाजार में पेश किया गया है। टॉप-ऑफ-द-लाइन स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड इस नई कार की कीमत रेगुलर स्टाइल वेरिएंट से करीब 30,000 रुपये अधिक है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं। तो यहाँ पर आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिलेगी।
Skoda Slavia Style Edition इंजन
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन (Skoda Slavia Style Edition) में आपको 1.5-लीटर वाला 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 150PS पावर और 250Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसके इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड डीएसजी और डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है। कंपनी ने इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव उपलब्ध कराया है।
Skoda Slavia Style Edition फीचर्स
इस नई कार में तीन कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं। जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड कलर शामिल हैं। इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं। जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल डैश कैमरा और स्लाविया स्कफ प्लेट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह कार ब्लैक रूफ फोइल के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्टीयरिंग व्हील पर ‘एडिशन’ बैजिंग, एक्सक्लूसिव बी-पिलर एडिशन बैजिंग, स्कोडा लोगो प्रोजेक्ट करने वाले पडल लैंप और और 10 इंच-इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। आपको बता दें कि वैसे मार्केट में स्लाविया की बाजार में शुरूआती कीमत 11.53 लाख रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 19.13 लाख रुपये तक जाती है।