Skoda Slavia Style Edition: Skoda की तरफ से Skoda Slavia का एक नया Style एडिशन लांच कर दिया गया है। इस सेडान गाड़ी को चाहने वालों की संख्या भारत में काफी ज्यादा है फिर भी इसको कार मेकर्स ने बस 500 लोगों तक ही सीमित रखने का फैसला लिया है। जी हां, यह स्पेशल एडिशन केवल 500 ग्राहकों तक ही सीमित रहेगा। आइए जानते हैं किन पावरट्रेन ऑप्शन तथा लुक से यह गाड़ी Hyundai Verna का आबरा का डाबरा कर देगी, साथ ही अगर आप इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम इसकी कीमत को भी साझा करेंगे।
Skoda Slavia Style Edition के स्टाइल में होगा ये नयापन, जानें फीचर्स
अब आपको Skoda Slavia का Style Edition बाकी Skoda के वेरिएंट से भिन्न तो मिलेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। सबसे पहले आपको इसके काले B-Pillars में “Edition” की बेजिंग देखने को मिल जाएगी साथ ही ब्लैक ORVM हाउसिंग और ब्लैक रूफ देखने के लिए मिलेगा। Skoda Slavia Style Edition को कुल 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमे आपको कैंडी व्हाइट, टॉरनेडो रेड तथा ब्रिलियंट सिल्वर कलर ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे।
आपको गाड़ी के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमे सिल प्लेट पर “Slavia” की मार्किंग तथा ‘Edition’ की मार्किंग स्टीयरिंग के निचले हिस्से में देखने को मिल जाएगी। वहीं अगर बात करें नए फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा डैश कैम तथा पडल लैंप्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा कोई अन्य बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और आपको इसमें 10-inch की टच स्क्रीन, वैंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सन रूफ तथा 6 एयरबैग्स देखने के लिए मिल जायेंगे।
Skoda Slavia Style Edition की पावर ट्रेन डिटेल्स
अगर हम Skoda Slavia Style Edition की पावर ट्रेन डिटेल्स की बात करें तो इसमें आपको 1.5-litre का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जो 150 PS की पावर तथा 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह गाड़ी 7-speed ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है साथ ही इसमें आपको 6- स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स का ऑप्शन भी देखने के लिए मिल जायेगा।
Skoda Slavia Style Edition की इन गाड़ियों से होगी टक्कर, जानें कीमत
Skoda Slavia Style Edition गाड़ी को 19.13 लाख़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है साथ ही इस गाड़ी की सीधी टक्कर Hyundai Verna, होंडा सिटी और Maruti Ciaz जैसी गाड़ियों से होगी।
फैमिली के लिए बेस्ट है Maruti की नई 7 सीटर कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ कम कीमत वाली है बेस्ट कार।