नेक्सॉन को कांटे की टक्कर देने आई ये धांसू कार, तगड़े इंजन और माइलेज के साथ देखे फीचर्स।

नई दिल्ली. आजकल की गाड़ियां डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी अपडेट हो गई हैं. सस्ती कारों से लेकर लग्जरी एसयूवी तक अब सभी में बेहतर फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस के साथ आकर्षक डिजाइन मिलता है. बाजार में उपलब्ध कई गाड़ियां अब इतनी अपडेट हो चुकी हैं कि एक जैसी कीमत और फीचर्स के साथ उपलब्ध गाड़ियों के बीच अंतर खोज पाना मुश्किल हो गया है.

इन दिनों सेफ कारों का भी चलन बढ़ रहा है. कार खरीदने वाले नए और पुराने ग्राहक अब कार के इंजन और फीचर्स के साथ-साथ उसकी सेफ्टी रेटिंग पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. यही वजह है कि अब भारत में सुरक्षित कारें बनाने वाली कुछ कंपनियों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जिसने मजबूती में टाटा की टैंक कही जाने वाली नेक्सॉन को भी पछाड़ दिया है. आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में.

अब Bolero लेने का सपना होगा पूरा क्योंकि मिल रही है बेहद कम कीमत में, 22kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे कहीं शानदार फीचर्स।

नेक्सॉन से है कांटे की टक्कर

सेफ्टी के मामले में स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. दोनों कारें सेगमेंट में सबसे बेहतर फीचर्स, डिजाइन और सेफ्टी के साथ आती हैं. इस वजह से सुरक्षित कार की तलाश कर रहे ग्राहक भी दुविधा में पड़ जाते हैं कि दोनों में से कौन सी कार खरीदें. बता दें कि सेफ्टी फीचर्स के मामले में Skoda Kushaq नेक्सॉन से भी दो कदम आगे है. वैसे तो दोनों कारें 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग के साथ आती हैं, लेकिन चाइल्ड सेफ्टी के मामले में Kushaq का प्रदर्शन बेहतर है. स्कोडा कुशाक को चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 पॉइंट्स दिए गए हैं, जिससे यह कार चाइल्ड सेफ्टी में भी 5-स्टार स्कोर करने में कामयाब हुई है. वहीं नेक्सॉन चाइल्ड प्रोटेक्शन में केवल 3-स्टार ही स्कोर कर पाई है.

स्कोडा कुशाक: कीमत और फीचर्स

स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. वहीं इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) का भी विकल्प उपलब्ध है. इसका 1-लीटर इंजन 19 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देता है. माइलेज को बढ़ाने के लिए कंपनी इस एसयूवी के इंजन में सिलेंडर डी-एक्टिवेशन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.

स्कोडा कुशाक की कीमत 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है. स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट से भी है. वहीं टाटा नेक्साॅन की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

यूनीक लुक के साथ पेश हुआ  Nothing का ये ट्रांसपेरेंट फोन,  डुअल कैमरा के साथ मिलेंगे कहीं लेटेस्ट फीचर्स भी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment