Creta से हजार गुना बेहतर है यह एसयूवी, कहीं खास फीचर्स के साथ मिलती है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग।

नई दिल्ली. मौजूदा समय में कार बाजार में कॉम्पैक्ट और मिड-साइज एसयूवी कारों का जलवा है. अब ज्यादातर लोग 7-12 लाख रुपये के बजट में हैचबैक का टॉप वेरिएंट खरीदने के बजाय एसयूवी खरीद रहे हैं. कई कार कंपनियों ने भी माना है कि उनकी छोटी कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी कारों को लोग पसंद कर रहे हैं. मिड-साइज सेगमेंट में जो एसयूवी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है, वह है हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta). लगभग 11 लाख रुपये की कीमत से शुरू होने वाली ये एसयूवी हर महीने 12-13 हजार यूनिट्स की सेल दर्ज कर रही है.

क्रेटा की जबरदस्त सेल्स के वजह से नेक्सॉन का मार्केट भी डाउन हो गया है. एक एसयूवी ऐसी है जो अपने शानदार लुक और फीचर्स के दम पर तेजी से पॉपुलर हो रही है. इस एसयूवी की सबसे खास बात है कि ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और इसकी कीमत भी क्रेटा के बराबर है. हम बात कर रहे हैं स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) की.

शानदार फीचर्स के साथ दिलों पर राज करने आया ये प्रीमियम स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ देखे फीचर्स।

सेफ्टी में देती है क्रेटा को मात

स्कोडा कुशाक दिखने में काफी अपडेटेड और स्टाइलिश एसयूवी है. वहीं यह सेफ्टी में भी सॉलिड है. कंपनी ने इसमें सेफ्टी भरपूर सेफ्टी फीचर्स और मजबूत स्ट्रक्चर दिया है. इस वजह से यह कार न केवल एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार लाने में कामयाब रही, बल्कि इसने चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में भी 5-स्टार हासिल किए हैं. इसके मुकाबले में अगर क्रेटा को देखें तो इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंय प्रोटेक्शन में केवल 3-स्टार रेटिंग दिए गए हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर 3 सिलेंडर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. दोनों इंजन स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. वहीं इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) का भी विकल्प मिलता है. इसका 1-लीटर इंजन 115 बीएचपी की पॉवर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर टर्बो इंजन 150 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी का 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 19 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देता है. माइलेज को बढ़ाने के लिए कंपनी सिलेंडर डी-एक्टिवेशन तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.

सेफ्टी फीचर्स में मामले में स्कोडा ने इसमें कोई कमी नहीं की है. एसयूवी के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ESC, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोलओवर प्रोटेक्शन, डुअल फ्रंट एयरबैग, सभी पांच सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, पीछे की सीटों के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम शामिल हैं. कुशाक के टॉप एन्ड वैरिएंट में छह एयरबैग मिलते हैं.

27kmpl माइलेज के साथ लाखों दिलों पर राज करने आई Tata की लग्जरी कार, प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे कहीं लेटेस्ट फीचर्स भी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment