फैमिली के लिए बेस्ट है Skoda की ये 7 सीटर SUV, कम कीमत में मिलेंगे इतने कमाल के फीचर्स।

Skoda Kodiaq 2.0 TDI Style: भारत में Skoda कंपनी की कई गाड़ियां ऐसी हैं जिनके सामने दूसरे ब्रांड फीके पड़ जाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको Skoda के तरफ से आने वाली Kodiaq 2.0 TDI Style गाड़ी के बारे में बताएंगे जिसने SUV सेगमेंट में झंडे गाड़ रखे हैं। आज हम आपको इस “7 सीटर” SUV के बवाल फीचर्स से तो रूबरू कराएंगे ही साथ ही इस 33 लाख़ की गाड़ी को मात्र 15 लाख़ में कैसे प्राप्त किया जाए यह भी साझा करेंगे।

Skoda Kodiaq 2.0 TDI Style गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Skoda Kodiaq 2.0 TDI Style गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1968 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 340 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 148 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है।

यह एक 7 सीटर वाली SUV गाड़ी है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 16.5 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तथा 13.39 Kmpl का सिटी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इस गाड़ी में आप अधिकतम 63 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं क्योंकि इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी इतनी ही है।

Skoda कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर काफी बढ़िया सुरक्षा के फीचर्स ऑफर की हैं जिसमें आपको कुल 9 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, साइड तथा फ्रंट इंपैक्ट बीम्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, एडजेस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, EBD, रियर कैमरा, एंटी थेफ्ट डिवाइस तथा ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी मिलेगा Realme के इस धांसू स्मार्टफोन में, शानदार फीचर्स के साथ खरीदें मात्र 7,299 रुपए में।

Skoda Kodiaq 2.0 TDI Style गाड़ी को आधे से भी कम दाम में खरीदने का मौका

जैसा हमने आपको पहले भी बताया यदि अभी आप Kodiaq 2.0 TDI Style गाड़ी को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत ही 33 लाख रुपए पड़ती है। हालांकि, अभी इस गाड़ी को कंपनी की तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

लेकिन यही गाड़ी अभी आपको cardekho.com की वेबसाइट पर यूज्ड कैटेगरी में मात्र 15 लख रुपए में मिल जाएगी। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने वेबसाइट पर लिस्ट किया है।

लिस्ट करने के साथ ही ओनर ने गाड़ी से जुड़ी और जानकारियां भी साझा की है जहां उन्होंने बताया है कि अभी तक उन्होंने इस गाड़ी को 70,000 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। परफॉर्मेंस भी यह गाड़ी काफी गजब का दे रही है। साथ ही लुक भी इसका एकदम बढ़िया है तो यदि आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो आप ऑनर से संपर्क कर सकते हैं।

iQOO ने मार्केट में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इसमें आपको मिलेगा 120W फास्ट चार्जिंग और कहीं शानदार फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment