नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारें तेजी से दुनियाभर में लोकप्रिय हो रही हैं. वहीं भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों की रेस तेज हो गई है. भारत में कई कंपनियां किफायती कीमत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं. इलेक्ट्रिक कारें इतनी सस्ती हो गई है कि अब आप 8-10 लाख रुपये में भी एक बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं. देश में इलेक्ट्रिक कारों की के सुनहरे भविष्य और विकास की संभावनाएं दुनियाभर की कंपनियों को आकर्षित कर रही हैं. अब चेक कार निर्माता स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भी भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने ऐलान किया है कि बहुत जल्द भारत के लिए मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी. जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये से कम हो सकती है. स्कोडा ऑटो भारत की फ्यूचर मोबिलिटी कोई ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक कारों की रणनीति का विस्तार करना चाहती है. सूत्रों के हवाले से कंपनी ने बताया कि भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक कारों के लिए अभी विकासशील चरण में है. इस वजह से यहां विकास की आपार संभावनाएं हैं.
एन्याक हो सकती है पहली इलेक्ट्रिक कार
स्कोडा एन्याक (Skoda Enyaq) कंपनी की ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी इसकी बिक्री पहले से ही कई देशों में कर रही है. स्कोडा ऑटो में बिक्री और विपणन के बोर्ड सदस्य मार्टिन जाह्न ने कहा कि भारत में कंपनी एंट्री-लेवल बीईवी लाने पर विचार कर रही है. उनका कहना है कि कंपनी अपनी प्रीमियम एंट्री-लेवल Enyaq EV को भारत में लॉन्च करने पर जल्द ही फैसला ले सकती है. हालांकि, कीमतों को कम रखने के लिए कंपनी स्थानीय निर्माता के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर विचार करेगी.
टाटा-महिंद्रा की बढ़ेगी मुसीबत
भारत के पैसेंजर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों का दबदबा है. अगर स्कोडा भारतीय बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी तो उसका सीधा मुकाबला टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों से होगा. इसके अलावा स्कोडा का मुकाबला हुंडई और एमजी की इलेक्ट्रिक कारों से भी हो सकता है. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भी 2026 में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. ऐसे में मार्केट में पहले से पैर जमा चुकी कंपनियों से टक्कर लेना स्कोडा के लिए भी मुश्किल भरा हो सकता है.