Galaxy Z Fold6: सैमसंग जल्द ही अपना गैलेक्सी Z Fold6 फोल्डेबल फोन को अनाउंस करेगी। लेकिन उससे पहले ही इसके बारे में कई रूमर्स और लीक्स सामने आना शुरू हो गए है। अब कैमरा से रिलेटेड नई डिटेल सामने आई है।
Galaxy Z Fold6: 200 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर
टिप्स्टर के अकॉर्डिंग इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन में कैमरा के अंदर बड़ा अपग्रेड देखने के लिए मिलेगा। इसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। जो कंपनी ने अपने हाल ही में लॉन्च किए फ्लैगशिप S24 अल्ट्रा में दिया है।
Bolero लेने का सपना होगा अब पुरा मात्र 4 लाख़ की कीमत में लाइए घर, लुक और फीचर्स में भी है बेस्ट।
वाइडर एस्पेक्ट रेशों कवर स्क्रीन
इसमें वाइडर एस्पेक्ट रेशों वाली कवर स्क्रीन मिलेगी। जो वेट है, पहले के मुकाबले में वह भी कम होगा। डिस्प्ले पतले हिन्ज के साथ आएगी। कंपनी सस्ते Galaxy Z Fold वेरिएंट पर भी काम कर रही है, जो इस साल लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट स्नैपड्रेगन प्रोसेसर
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया जाएगा। जिससे स्पीड और परफॉर्मेंस बढ़ेगी। बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद है? इसमें कोई भी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए।
अभी खरीदने का है सबसे अच्छा मौका मात्र 5 लाख़ में मिलेंगी Tata की ये धांसू MUV, जानें फीचर्स।