Samsung अपने एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है ऐसे में Samsung Galaxy Z Flip 5 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है। इसमें नया फ्लैक्स हिंज दिया गया है। साथ ही नया चिपसेट भी उपलब्ध कराया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्लास ग्लास विटकस 2 की प्रोटेक्शन समेत इको-लैदर फ्लैप दिया गया है। इसे ब्लू, क्रीम, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट और येलो शेड्स में उपलब्ध कराया गया है। आइये जानते है इसके बारे में.
Samsung Galaxy Z Flip 5 के दनादन फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है जो OneUI 5.1.1 पर आधारित है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लैक्स इनर डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2640 है। इसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह 3.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×748 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 का धमाकेदार कैमरा
बता दे की यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। वहीं, दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है जो वाइड-एंगल सेंसर है। फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 की कनेक्टिविटी और फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। फोन को डस्ट से बचाने के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। यह फोन 3700 एमएएच बैटरी से लैस है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है। इसका वजन 187 ग्राम है।
Samsung Galaxy Z Flip 5 की संभावित कीमत
Samsung Galaxy Z Flip 5 के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है। फोन को क्रीम, ग्रेफाइट, लावेंडर और मिंट कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 11 अगस्त से होगी।