Samsung Galaxy S25 Ultra,नए सेंसर्स के साथ और भी अमेजिंग कैमरा क्वालिटी का अनुभव।

नई दिल्ली. Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में माना जा रहा है कि यह Galaxy S25 series का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा. इस सीरीज की लॉन्चिंग में अभी कुछ वक्त बाकी है, लेकिन पहले से ही कई जानकारियां लीक होने लगी हैं. एक नई लीक के अनुसार, Galaxy S25 Ultra में दो नए सेंसर्स दिए जा सकते हैं, जो अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो कैमरा की कैपेबिलिटी को बेहतर बनाएंगे.

अपग्रेडेड सेंसर

  • अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर: टिप्स्टर Sperandio4Tech के अनुसार, Galaxy S25 Ultra के मौजूदा अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर को 1/2.76-इंच JN1 सेंसर के नए वर्जन से बदला जाएगा. नया सेंसर पुराने से छोटा होगा, लेकिन इसका रेजोल्यूशन 12MP से बढ़कर 50MP हो जाएगा.
  • टेलीफोटो लेंस: टेलीफोटो लेंस में भी सुधार की संभावना है. इसमें नया 1/3-इंच Isocell सेंसर मिलेगा, जो मौजूदा सेंसर से थोड़ा बड़ा होगा और इसका रेजोल्यूशन 10MP से बढ़कर 50MP हो जाएगा. हालांकि, ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी 3x ही बनी रहेगी.

एल्गोरिदम

टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि स्मार्टफोन के लिए नया एल्गोरिदम तैयार किया जा रहा है, हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G, दमदार फीचर्स के साथ 24 जून को लॉन्च होगा नया बजट स्मार्टफोन।

प्राइमरी कैमरा और अन्य फीचर्स

इस हफ्ते की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Galaxy S25 Ultra में पहले की तरह 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड-कैमरा सेटअप मिल सकता है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि 5x ऑप्टिकल जूम वाले पेरिस्कोप लेंस में कोई सुधार होगा या नहीं. इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि Samsung Galaxy S25 का प्राइमरी रियर कैमरा मौजूदा मॉडल की तरह 50MP सेंसर ही होगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra की इन संभावित अपग्रेड्स के साथ, स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद की जा रही है.

दमदार इंजन, माइलेज और कंफर्ट में मारुति की कारों को टक्कर देने आई Renault की ये सस्ती कार, जानिए इसके फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment