Samsung Galaxy S24 Ultra Update: आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस यानी एआई की चर्चा पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में काफी ज्यादा हो रही है. सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें कंपनी ने पहली बार एआई फीचर्स भी दिए हैं. सैमसंग की इस Galaxy S24 सीरीज का टॉप मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra था.
एआई फीचर्स वाले फोन में आया नया अपडेट
सैमसंग के इस फोन में पहला अपडेट आना शुरू हो गया है. गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस फोन को लॉन्च करने वाली साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी ने इस साल लॉन्च किए अपने सबसे महंगे फोन में पहला अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है.
सैमसंग अपने इस फोन में One UI 6.1 update के नाम से अपडेट जारी कर रहा है. इस अपडेट के साथ फरवरी 2024 सिक्योरिटी पैच लेवल फोन में शामिल किया जाएगा. इस अपडेट का साइज़ 674.40MB है.
एक ख़ास फीचर्स के साथ Realme ने लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत।
अपडेट से क्या बदला?
इस फोन को यूज़ करने वाले जिन यूज़र्स को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है, वो खुद अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट को चेक कर सकते हैं. अगर उनके फोन में अपडेट का ऑप्शन दिख रहा है तो यूज़र्स सॉफ्टवेयर अपडेट के मेन्यू में जाकर नए अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.
इस अपडेट के साथ सैमसंग ने अपने इस फोन में डिस्प्ले फीचर्स में सुधार किए हैं. ज़ूम फीचर्स को अपग्रेड करके कैमरा का अनुभव बेहतर करने का प्रयास किया है. इसके अलावा कंपनी ने कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड, नाइटोग्राफी, रियर कैमरा वीडियो शूटिंग जैसे कई अन्य फीचर्स को बेहतर किया है.
सैमसंग ने अपने इस फोन में पहले अपडेट्स के जरिए बहुत सारे नए कैमरा फीचर्स को पेश किया है, और पुराने कैमरा फीचर्स को भी बेहतर किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में मौजूद कई बग्स को भी ठीक करने के काम किया है.
OnePlus ने लॉन्च किया पहली बार इतना सस्ता स्मार्टफोन, लुक से लेकर फीचर्स सब मिलेंगे लाजवाब।