iPhone के लिए खतरा बना Samsung का स्टाइलिश फोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ पहली बार में इतनी युनिट हुई बिक्री।

Galaxy S24 Series: 2023 में भारत के अंदर जब सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज का प्री-ऑर्डर शुरू हुआ था, तो 1.2 मिलियन यानी की 12 लाख यूनिट की प्री-बुकिंग हुई थी। अब इस रिकॉर्ड को सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज ने तोड़ दिया है।

Galaxy S24 Series: 1.2 मिलियन से ज्यादा डिवाइस हुए प्री-सोल्ड

कोरिया के अंदर सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज (Galaxy S24 Series) ने पहले हफ्ते में 1.2 मिलियन से ज्यादा डिवाइस को प्री-सोल्ड किया हैं। भारत के अंदर सिर्फ 3 दिन में इस नई गैलेक्सी S24 सीरीज के 2,50,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग हुई है।

बेहतरीन फीचर्स में लॉन्च हुआ Lava का लेटेस्ट स्मार्टफोन, 6000 से भी कम कीमत में खरीद लाइए।

टॉप AI फीचर दिए गए हैं

इस सीरीज के अंदर टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर दिए गए हैं, जैसे कि सर्कल-टू-सर्च विद गूगल, लाइव ट्रांसलेशन, AI पावर्ड फोटो एडिटिंग, सीन ऑप्टिमाइजर, AI पावर्ड बैटरी मैनेजमेंट और AI Bixby टेक्स्ट कॉल जैसे फीचर्स।

Maruti ने लॉन्च कि धांसू कार, बेहतरीन माइलेज और कीमत इतनी सी, जानें इसके फाइनेंस प्लान।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment