नई दिल्ली: कोरियन कंपनी Samsung ने इस साल फरवरी में गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी। इसी बीच खबर सामने आई रही है कि कंपनी कल Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन अमेजन पर लिस्ट किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि S23 FE भारत में S21 FE का सक्सेसर होगा जो कंपनी द्वारा 2021 में लॉन्च किया था। वहीं लॉन्च होने के पहले इसकी कीमत लीक हो चुकी है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE Price
जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 54,999 रुपये और 59,999 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन पर्पल, ग्रेफाइट, सफेद और लाइम ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या Exynos 2200 चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन वन यूआई 5.1.1-आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एक पावरफुल और शानदार स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy S23 FE Camera
जानकारी के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S23 FEस्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE Battery
Samsung Galaxy S23 FE में एक पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसमें 25W चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
जैसे कि ऊपर जानकारी दी उसे हिसाब से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन काफी कमाल का है, लेकिन अब तो इसके लॉन्च होने पर ही पता चलेगा की यह स्मार्टफोन कैसा है। वैसे इसमें फीचर्स, कैमरा कॉलिटी और बैटरी शानदार मिलते हैं।