Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया, इसमें आपको मिलेगा 5,000mAh की बैटरी और साथ में 50MP सेल्फी कैमरा भी।

नई दिल्ली. Samsung Galaxy M55 5G को ब्राजील में पेश कर दिया गया है. इस फोन की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही थी. ये फोन Galaxy M54 5G का अपग्रेड है. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में बाकी डिटेल.

Sasmung Galaxy M55 5G की ब्राजील में कीमत BZR 2,699 यानी लगभग 45,000 रुपये रखी गई है. इसे सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है. फोन को लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू वाले कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. भारतीय बाजार में इसे एक से ज्यादा वेरिएंट और कम कीमत में उतारा जा सकता है.

OnePlus के इस स्मार्टफोन की पहली सेल हुई शुरू, 1,934 रुपये के डिस्काउंट ऑफर में अभी खरीदें।

Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.1 पर चलता है.

Galaxy M55 5G में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां NFC, Wi-Fi 6 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये फोन IP67 रेटेड हैं. इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

अगर आपका भी बजट कम है तो Tata की ये कार खरीदें मात्र 6 लाख में, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment