नई दिल्ली. अगर आप बाजार में 10 हजार रुपये से कम की लागत में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. तो हम आपको यहां एक जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं. ये डील ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर मिल रही है. ये डील सैमसंग के एक फोन पर मिल रही है. ये फोन 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. साथ ही इसमें तगड़ी बैटरी भी मिलती है.
आजकल ज्यादातर नया फोन खरीदते वक्त 5G को जरूर ध्यान रखते हैं. क्योंकि, भारत में लगभग सभी जगहों पर जल्द ही 5G नेटवर्क्स मिलने लगेंगे. ऐसे में सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी की ओर से बजट में 5G फोन मिलना एक अच्छा ऑप्शन ग्राहकों के लिए हो सकता है. ऐसे में हम यहां Samsung Galaxy M14 5G के बारे में बात कर रहे हैं.
Samsung Galaxy M14 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट को फिलहाल अमेजन से 17,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां ग्राहकों को 44 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यहां ग्राहकों को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 999 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को 9,400 रुपये की छूट भी यहां ग्राहकों को दी जा रही है.
Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. ये फोन ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये फोन 6000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.