Samsung Galaxy Smartphones: सैमसंग भारत में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. सैमसंग गैलेक्सी एम औ एफ सीरीज के दो स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन के नाम Samsung Galaxy F55 और Samsung Galaxy M55 है. इन दोनों फोन को हाल ही में क्रमश: मॉडल नंबर SM-E556B/DS और SM-M556E/DS के साथ वाई-फाई एलायंस डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था.
सैमसंग गैलेक्सी के दो नए फोन
अब इन दोनों फोन को बीआईएस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर भी देखा गया है, जिससे इस बात का पता चलता है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. बीआईएस सर्टिफिकेशन पर Samsung Galaxy F55 5G को मॉडल नंबर SM-E556B/DS और Galaxy M55 5G को मॉडल नंबर SM-M556B/DS के साथ स्पॉट किया गया है. हालांकि, इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Samsung Galaxy F55 5G की डिटेल्स
सैमसंग गैलेक्सी एस55 5G अपने पुराने फोन Samsung Galaxy F55 5G के अपग्रेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. गीकबेंच डेटाबेस के मुताबिक इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट को शामिल किया जाएगा. इस चिपसेट के साथ फोन में ग्राफिक्स को सपोर्ट करने के लिए Adreno 644 GPU और X62 5G modem का सपोर्ट दिया जाएगा. इसी सिलिकॉन का इस्तेमाल Honor 90 और Moto Razr 40 में किया गया है.
Samsung Galaxy M55 5G की डिटेल्स
वहीं, Samsung Galaxy M55 5G फोन की बात करें तो गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 8GB RAM की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. अब देखना होगा कि कंपनी अपने इन दोनों फोन को भारत में कब तक लॉन्च करेगी, और इनकी कीमत कितनी हो सकती है.
Vivo का ये महंगा स्मार्टफोन मिल रहा पहली बार इतने सस्ते में, मौके का फायदा उठाइए और जल्द खरीदें।