नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने सोमवार (27 मई) को भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में गैलेक्सी एफ55 (Samsung Galaxy F55) को पेश कर दिया है. यह 5G स्मार्टफोन भारत में कंपनी का लेदर स्टीच बैक पैनल वाला पहला फोन है.
इस 5G फोन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी है. इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Ather से मुकाबला करने आ रही है TV’S की ये सस्ती स्कूटर, 70 KM तगड़ी रेंज और कहीं शानदार फीचर्स।
फोन की कीमत
कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है. 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 27 मई को शाम 7 बजे से शुरू हो गई है.
5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में 26.6 फीसदी हिस्सेदारी
सैमसंग ने सोमवार को कहा कि 5जी स्मार्टफोन पर केंद्रित उसकी वृद्धि रणनीति के नतीजे अच्छे रहे हैं और इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने उद्योग जगत को पीछे छोड़ दिया है. सैमसंग इंडिया के एमएक्स प्रभाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुलन ने कहा कि समूचे मोबाइल फोन इंडस्ट्री की वृद्धि के लिए 5जी पर ध्यान केंद्रित करना अहम है. पुलन ने ने कहा कि हमें 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में 26.6 फीसदी हिस्सेदारी के साथ नंबर एक बना दिया है. उन्होंने ने कहा कि भारतीय बाजार में 20,000-30,000 रुपये का सेगमेंट स्मार्टफोन श्रेणी में सबसे तेजी से बढ़ने वाला हिस्सा है.
iPhone वाले फीचर्स मिलेंगे वो भी 7,000 रुपए वाले इस स्मार्टफोन में, जानिए इसकी खुबियां।