6,000mAh की बैटरी के साथ Samsung ला रहा अपना जलजला स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन भी। सैमसंग निरन्तर कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च करते ही रहता है ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इसे टीज करते हुए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इसे टीज करते हुए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। Galaxy F34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से पैक किया गया है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। गैलेक्सी F34 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Galaxy A34 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। आइये जानते है इस बारे में.
Samsung Galaxy F34 5G की प्रेस रिलीज में दी गई यह जानकारी
बता दे की सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज के जरिए गैलेक्सी F34 5G के प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। इस फोन के बारे में बताने के लिए सैमसंग ने उसकी इंडिया वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। इसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी फीचर्स पर बात की गई है। टीजर पेज पर फोन को ‘लॉन्चिंग सून’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है। गैलेक्सी F34 5G से जुड़ा एक डेटिकेटेड पेज फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हुआ है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F34 5G इन शानदार कलर ऑप्शन में आयेंगा
रिपोर्ट के मुताबिक लिस्टेड पेज में इस डिवाइस को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में देखा जा सकता है। फोन के डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल का कटआउट है, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा फिट होगा। गैलेक्सी F34 5G में बैक साइड में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरा सेंसर दिखाई देते हैं।
Samsung Galaxy F34 5G में मिलेंगे यह तगड़े स्पेसिफिकेशन और कैमरा
जैसा की रिपोर्ट में सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि गैलेक्सी F34 5G में 6.5 इंच का फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। यह फोन सिंगल टेक और फन मोड समेत कई फोटो और वीडियो फीचर्स को सपोर्ट करेगा। गैलेक्सी F34 5G में 6,000mAh बैटरी होने की जानकारी भी कन्फर्म है। दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों तक बैटरी के लिए निश्चिंत हो पाएंगे।
Samsung Galaxy F34 5G की कीमत और लॉन्चिंग
जानकारी के मुताबिक ऐसी अटकलें हैं कि गैलेक्सी F34 5G को गैलेक्सी A34 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लाया जा सकता है। गैलेक्सी A34 5G को मार्च में भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था।