नई दिल्ली। बड़ी टेक कंपनियों में शुमार सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों का दिल जीतना बहुत ही अच्छे से जानती है। सैमसंग अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार नए – नए फीचर्स वाले फोन लेकर आ रही है। अब इसी कड़ी में कंपनी ने Samsung Galaxy A54 5G का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि गैलेक्सी A54 5G को इस साल की शुरुआत में तीन रंग ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था – जिसमें ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वायलेट शामिल किये गए हैं। नया कलर वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। तो आईये इस वेरिएंट के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं:-
Samsung Galaxy A54 5G price in India
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G व्हाइट शेड में उपलब्ध है, इसकी कीमत भी अन्य. वेरिएंट के बराबर ही रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 40,999 रुपये। इस बीच, फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत रु 38,999 है। अब मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड के माध्यम खरीदारी करने पर 2,000 तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy A54 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी वन यूआई 5.1 के साथ एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का ये फोन 8GB तक रैम और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी A54 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।