नई दिल्ली: Samsung Galaxy A25: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपनी गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका नाम Samsung Galaxy A25 हैं, जिसे जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इस फोन की लॉन्च डिटेल्स भी अभी सामने नहीं आई है लेकिन एक ताजा लीक में इस मोबाइल की रेंडर ईमेज इंटरनेट पर लीक हुई है जिसमें इसके लुक और डिजाइन का खुलासा हो गया है। जिस वजह से इसकी हर जगह चर्चा देखने को मिलती है। चलिए आपको इसके लीक डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
Samsung Galaxy A25 का डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी ए25 के इस अपकमिंग मोबाइल में फ्लैट स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ है। जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए स्क्रीन के ऊपर ‘यू’ शेप की नॉच दी गई है। इसके बैक पैनल के ऊपर दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप लगा हुआ है। जिसके राइट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर का बटन दिया गया है।
Samsung Galaxy A25 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
लीक की मानें तो सैमसंग के इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। जिसमें आपको एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर के लिए इसमें एक्सनॉस 1280 आक्टाकोर का प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन को 8जीबी रैम के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
इसके साथ ही ये एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में देखने को मिल सकती है।
हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसपर अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई हैं। तो आपको इस ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए कुछ समय तक इंतजार करना होगा।