नई दिल्ली: अगर आप प्रीमियम एसयूवी का शौकीन है। तो टाटा सफारी के बारे में तो जरुर जानते होंगे। जी हां टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक गाड़ियां है। जिन्हें कंपनी अपडेट करने का काम कर रही है। कंपनी अभी इस महीने में नेक्सन और नेक्सन ईवी के नए मॉडल में लॉन्च करने वाली है जिसके बाद अब ग्राहकों के लिए कंपनी ने कमर कस ली है।
टाटा मोटर्स फेस्टिवल से पहले हैरियर और सफारी के फेसलिफ्टेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर दी है। हाल के टेस्टिंग से सामने आई इमेज से पता चला है कि कंपनी इन दोनों मिड साइज एसयूवी के प्रोटोटाइप टेस्ट कर रही है। जिससे जुड़ी कई प्रकार की जानकारी सामने आई है।
इस धांसू लुक में आ रही नई सफारी फेसलिफ्ट
कंपनी काफी समय से नई सफारी फेसलिफ्ट को टेस्ट कर रही है, जिससे में नई एसयूवी के बाहरी डिजाइन और सिल्हूट में ज्यादा अपडेट नहीं होगा। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में केवल कुछ जरुरी स्टाइलिंग अपडेट्स देखने को मिलेंगे।
नई मॉडल में अपडेटेड टेललैंप सेटअप और नया रिफ्लेक्टर शामिल है जो अब पीछे के बम्पर के साथ होराइजेंटली जुड़ा हुआ है, जिसके कारण रियर बम्पर को भी थोड़ा नया डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी नए लुक डिजाइन में ला रही है, जिसे ग्राहकों को पंसद आ सकता है।
फेसलिफ्टेड सफारी में होगा दमदार पॉवर ट्रेन
फेसलिफ्टेड सफारी में केवल मौजूदा 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन लगाया जा सकता है। सफारी में ये इंजन 168 bhp पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। हालांकि खबर है कि कंपनी सफारी का पेट्रोल-मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। क्योंकि देश में डीजल कारों को अच्छा नहीं माना जा रहा है।
वही नई सफारी फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों से होगा। कीमत के बारे में कोई डीटेल्स सामने नहीं आई है।