Royal Enfield Thunderbird : भारतीय बाजार की जाने-माने कंपनी रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद है। आजकल कंपनियां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वर्जन या तो फिर बाइक के मॉडल में बुलेट लॉन्च कर रही है। आज के इस संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको रॉयल एनफील्ड के फीचर्स, इंजन ,माइलेज, डिजाइन तथा EMI प्लान सारी जानकारी देंगे ।
Royal Enfield Thunderbird दमदार फिचर्स
Royal Enfield Thunderbird के दमदार फीचर से की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल को बेहद ही आधुनिक फीचर्स के साथ यार इस बुलेट में आपको 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला ट्विन स्पार्क और कुल इंजन मिल जाता है। जो 20.07 ps की पॉवर तथा 28 NM का टार्क जनरेट करता है।
Business ideas 2024: आज ही शुरू करें इस बिजनेस को दिन का 8 हजार कमाओ, शुरू कैसे करें देखें
इसके फ्रंट तथा रियल में डिस्क ब्रेक डुएल चैनल ABS के साथ आते हैं बाइक में आने वाले अन्य फिचर्स कि बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर तथा एनालॉग में टेकोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर और फ्यूल गाज मिल जाता है।
धमाकेदार ऑफर: Hyundai की कार पाएं सिर्फ 2 लाख में! 30kmpl माइलेज के साथ, यहाँ अब ख़रीदें!
Royal Enfield Thunderbird की कीमत
यदि आप भी Royal Enfield Thunderbird को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह बाइक मात्र ₹1,00,000 की कीमत पर मिल जायेगी हैं।
Royal Enfield Thunderbird के टॉप मॉडल की ओरिजिनल एक्स शोरूम कीमत 1,56,658 रुपए है, हालांकि इस बाइक को मार्च 2020 से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।