Royal Enfield को दिया Harley Davidson वाला लुक, देखते ही प्यार में दीवानी हुए लोग

Royal Enfield Modification: रॉयल इनफील्ड भारत की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड है। कंपनी बहुत ही लंबे समय से भारतीय बाजार में टिकी हुई है। युवाओं को यह बाइक सबसे ज्यादा पसंद आती है। वहीं कुछ ऐसे बाइक प्रेमी भी हैं जो इसे मॉडिफाई भी करवाते हैं। ऐसी ही एक मॉडिफाई बाइक के बारे में आज हम बात करने वाले हैं। इसे योद्धा नाम दिया गया है। इस बाइक को नीव मोटरसाइकिल के फाउंडर और लीड डिजाइनर नवनीत सूरी ने डिजाइन किया है। योद्धा को रॉयल एनफील्ड 500 सीसी (Royal Enfield 500cc) को मॉडिफाई करके बनाया गया है। इसे स्ट्रीट फाइटर जैसा लुक दिया गया है।

इस बाइक को मॉडिफाई करने के लिए इसके बॉडी पैनल को हटा दिया गया है और एक नए कस्टम निर्मित पार्ट्स को लगाया गया है। इसके साइड पैनल को एक कवच की तरह बनाया गया है, जिस पर हमें दो तलवारों का क्रॉस दिखाया गया है। शानदार लुक के साथ आने वाली इस बाइक में सामने की तरफ आफ्टरमार्केट ड्यूल हैडलाइट्स को इंस्टॉल किया गया है। वहीं किनारों पर तेज दिखने वाली गैसोलीन टैंक को लगाया गया है। इसके टॉप पर हमें योद्धा का ग्राफिक देखने को मिलता है। अगर आप अकेले बाइक चलाने का मजा लेना चाहते हैं तो इस पर सिंगल पीस सैंडल दिया गया है।

मैन फ्रेम की बात करें तो फ्रेम और स्विंगआर्म को विशेष रूप से एक यूनिक डिजाइन देने के लिए जमीन से ऊपर तक बनाया गया है। बाइक में यूनिक मैट ब्लैक और सिल्वर प्लेंस पेंट का इस्तेमाल किया गया है जो इसे काफी अलग बनाती है। बाइक में हमें ब्लैकआउट कस्टम स्ट्रीट हेंडलबार देखने को मिलता है वही इसके अग्जस्त को स्टेनलेस स्टील और फ्री फ्लो वाला M4 मफलर को रॉ ग्लास वूल फाइबर के साथ बनाया गया है।

इसमें बिल्कुल नए टायर्स देखने को मिलते हैं। इसे इंस्टॉल करने के लिए फ्रंट फेंडर को हटा दिया गया है। बाइक के पिछले हिस्से को पूरी तरीके से बदल दिया गया है। कुल मिलाकर यह बिल्कुल एक नई बाइक की तरह लगती है। कोई इसे देखकर यह नहीं बता सकता कि यह रॉयल एनफील्ड है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment