Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, बेहद आकर्षक है डिजाइन, मिलेंगे धांसू फीचर्स, इतनी है कीमत

Automobile News: ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साउथ कोरिया में लॉन्च कर दी है। कार का नाम Rolls Royce Spectre है, जिसकी डिजाइन किसी को भी आकर्षित कर सकती है। बता दें की साउथ कोरिया एशिया-पेसिफिक क्षेत्र का पहला देश है, जहां नए स्पेक्टर की पेशकश हुई है। यहाँ कंपनी ने “Crescendo” एडीशन को लॉन्च किया है।

कल दुनिया के सामने आएगी Rolls Royce की पहली Electric Car, होने वाली है बेहद  लग्जरी - Hindi DriveSpark

यह होगा अगला मॉडल

साउथ कोरिया में इस साल के चौथे तिमाही में लग्जरी कार की डिलीवरी शुरू हो सकती है । कंपनी 2030 तक पूरी तरह से इलेट्रिक ब्रांड बनने के लक्ष्य पर काम कर रही है, यह इस दिशा में पहला कदम है। स्पेक्टर के बाद रोल्स रॉयस “Phantom” इलेक्ट्रिक एडीशन को मार्केट में उतार सकती है।

रोल्स-रॉयस ने लॉन्च की सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, खूबसूरती ऐसी कि नजर ठहर  जाए - technology - GNT

स्पीड और रेंज

स्पेक्टर की डिजाइन काफी हद्द तक मौजूद मॉडल्स की तरह ही है। यह 5,453 mm लंबा, 2.080mm चौड़ा और 1,559 ऊंचा है। साथ में 3,210mm लंबा व्हीलबेस भी दिया गया है। फुल चार्ज करने के बाद कार 520 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि कार 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

रोल्स रॉयस ने तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड, 2021 में की सबसे ज्यादा बिक्री

कार की कीमत

इसके अलावा स्पेक्टर में बीएमडबल्यू सोर्स वाले 2 इलेक्ट्रिक मोटर जोड़े गए हैं, जो 576.6 bhp मैक्सिमम पॉवर और 900Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसकी कीमत 620 मिलियन वोन यानि 3.98 करोड़ रुपये है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment