साथ में दिया लेकर ढूंढोगे फिर भी 7 लाख में एसी SUV नहीं मिलेगी, तगड़े माइलेज और फीचर्स से बनाएंगी दीवाना।

आप को बता दे की एक टाइम ऑटो सेक्टर में SUV सेगमेंट का बोलबाला है ऐसे में हमारे मार्केट में प्राप्त है। एक शानदार SUV जिसका नाम है Renault Kiger SUV, इसे लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा लिया जा रहा है। जिसका लुक लोगो को दीवाना बना रहा है। अगर आप भी एक बेस्ट एसयूवी तलाश रहे तो यह एसयूवी किफायती 7 लाख रु में किफायती दामों में घर ला सकते है। अब ये बहुत बार तलाशने के बाद भी ऐसी एसयूवी नहीं मिलेंगी ऐसा कहा जाता है। तो आइये जानते है इस SUV के बारे में कि क्यों है इतनी खास। स्टैण्डर्ड फीचर्स से लोगों का जीतेंगी दिल Renault Kiger SUV की किफायती कार, खतरनाक लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ।

Renault Kiger SUV का लुक और डिज़ाइन

Renault Kiger SUV के लुक और डिज़ाइन की बात की जाए तो अब उसका लुक बहुत ही ज्यादा हटके दिखाई दे रहा है। क्योंकि अब उसमे आपको नए LED हैंडलेम्प्स के साथ एलईडी टेललाइट्स भी देखने को मिलती है। जो इसे बहुत ही ज्यादा यूनिक लुक भी उपलब्ध करता है। जिसके अलावा अब उसमे डेटाइम रनिंग लाइट्स, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, रूफ माउंटेड रियर स्पॉइलर मिलता है जो कि इस कार को ओर भी अधिक आकर्षित बनाता है।

Renault Kiger SUV का इंजन और तगड़ा माइलेज

अब ये SUV के इंजन की बात करे तो अब उसमे 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 100 BHP की पावर जनरेट करने में भी सफल होता है। अब ये कार 5 स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिसके माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह SUV लगभग 20.62 किमी प्रति लीटर तगड़ा माइलेज देने में भी सफल होती है।

Renault Kiger SUV के फीचर्स

स्टेण्डर्ड फीचर्स से लोगों का जीतेंगी दिल Renault Kiger SUV की किफायती कार, खतरनाक तुक ओर पॉवरफुल इंजन के साथ। जिसमे आपको धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल रहे है। जिसमें 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है। जिसके अलावा इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, कूज़ कंट्रोल और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्ते भी देखने को मिल रहा है। जिसके अलावा अब उसमे इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टापर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चार एयरबैग फ्रंट और साइड के साथ-साथ प्री-टेंशनर दिए गए है। जिसके अलावा अब उसमे EBD के साथ ABS, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एक स्थिर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते है।

Renault Kiger SUV की कीमत

Renault Kiger SUV की रेंज की बात की जाए तो अब उसकी शुरुवाती रेंज 6.50 लाख से चालू होकर 11.23 लाख एक्स शोरूम तक बताई जा रही है। जिसमे आपको बहुत से कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है। जिसका मुकाबला टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन और हुंडई एक्सटर जैसी कारों से देखने को मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment