नई दिल्ली:Renault Kiger 2024. देश में सस्ती यानी की एंट्री लेवल एसयूवी गाड़ियों की तो बाढ़ से हुई आ गई है। लगभग हर कंपनी की पोर्टफोलियों में पहले से या फिर गाड़ियां को लॉन्च करने में जुटी हुंई है। मार्केट में टाटा पंच और मारुति की कारों की सफलता को देखते हुए हर कंपनी अपने सेल्स बढ़ाने के लिए आगे बढ़ रही है। कार मार्केट में सस्ती कारों को उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेनो इंडिया भी ग्राहकों के लिए कुछ खास पक्का रही है।
कार मेकर Renault India ने अपने Kiger सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट करने का काम किया है। इस कार में आपको कम कीमत में दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं, जिससे पंच या एक्सटर नहीं पसंद आ रही हैं, तो कार ग्राहकों के लिए फिट बैठती है।
Punch और Venue जैसी कारों का सफाया करने आ गई नई Kiger
मार्केट में नई का तगड़ी से तगड़ी एसयूवी से मुकाबला है, जिसमें Punch, Hyundai Venue, Toyota Glenza और KIA Sonet जैसी गाड़ियों से होने वाला है। कंपनी ने कार के नए वेरिएंट Fetur Loded की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
फ्यूल इकॉनमी में आ गई नई Kiger
Renault कंपनी ने नई Kiger को दमदार पॉवरफुल इंजन में लाया है, जिससे Renault Kiger दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और एक 1.0L एनर्जी पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड एएमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी यूनिट देखने को मिल जाती है। कंपनी का दावा है कि नई मॉडल की एसयूवी 20.62 kmpl तक एवरेट देखने को मिलता है।
बेजोड़ मजबूती के साथ सालों साल नई Kiger करेगी सेवा
Renault Kiger में आपको काफी शानदार फीचर्स एड किए गए है, जिसमें वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं।
कंपनी ने कार इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम , और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया है।