आधे से भी कम कीमत में मिल रही Renault की ये लग्जरी कार, जबरदस्त फीचर्स से देगी Scorpio को टक्कर।

New Renault Duster: रेनॉल्ट बहुत ही जल्द अपनी डस्टर को वैश्विक बाजार में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में जब Dacia Bigster को लांच किया गया था। तब से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि नई एसयूवी को भी इसी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।

अब जब भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी अच्छे से स्थापित हो चुकी है और लोग इन्हें खरीदना बहुत ही पसंद करते हैं। तब रेनॉल्ट भी अपनी डस्टर को लाकर स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी को टक्कर देने की चाह रख रही है। फिलहाल इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट को तो नहीं बताया गया है। लेकिन इसे 2024 में ही लॉन्च किया जाएगा।

Bolero के टक्कर में आई नई Scorpio, इतनी सस्ती कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स।

Renault Duster है इनके लिए काल

यह एसयूवी एक मिड साइज कर होने वाली है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Scorpio N से होने वाला है। रेनॉल्ट इसे 10 लाख से नीचे लॉन्च करने वाली है जो एक काफी अच्छी बात है। इसे एक फैमिली एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा जिस कारण से इसमें 472 लीटर का बूट स्पेस भी मिलने वाला है।

इसमें मिलेंगे धांसू फीचर्स

यह काफी अच्छी एसयूवी होने वाली है। क्योंकि इसके फीचर्स लाजवाब होंगे। इसमें आपको ADAS भी मिलेगा जो इसे ज्यादा सेफ बनाएगी। इसके अलावा इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, रीक्लिनिंग सीट, वेंटीलेटर सीट, सनरूफ, लेदर फिनिश डैशबोर्ड और 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। यह सब भी इसके लुक को काफी अच्छा बनाने वाले हैं। वहीं इसका इंटीरियर काफी लग्जरियस भी होगा।

इतने सस्ते में और वो भी 700 Km की बेहतरीन रेंज के साथ आज ही बुक करें और खरीदें शानदार इलेक्ट्रिक कार।

बढ़ेगी Renault Duster की डिमांड

भारत में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। यही कारण है कि रेनॉल्ट डस्टर को भी इसी वक्त लॉन्च किया जाएगा। आपको पता होना चाहिए कि रेनॉल्ट डस्टर वह पहली एसयूवी थी जिसे कंपैक्ट एसयूवीएस को भारत में फेमस किया था। इसकी डिमांड काफी ज्यादा थी। हालांकि बदलाव न करने के कारण इसे 2021 में बंद करना पड़ गया। लेकिन अब नए लुक और फीचर्स के साथ इसे दोबारा से लांच किया जा रहा है। कंपनी को भरोसा है कि जल्द ही यह कर लोगों के बीच प्रसिद्ध हो जाएगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment