Upcoming Redmi Note 12T Pro 5G: अगर हम बात करे तो भारत देश में गरीब से गरीब इंसान के पास भी स्मार्टफोन नजर आता है। आइये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रहे है। Redmi ने कम समय में ही मार्केट मेंअपनी अच्छी पकड़ बना ली है जिसके चलते लोगो द्वारा इसको काफी पसंद किया जा रहा है क्योकि कम कीमत में अच्छे फीचर्स यही कमपनी दे सकती है। Redmi ने हाल ही में और एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Redmi Note 12T Pro 5G है। आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी के बारे में….
Redmi Note 12T Pro 5G- Launched
Redmi ने मार्केट में लांच कर दिया है एक और धांसू 5G स्मार्टफोन. जिसका नाम Redmi Note 12T Pro 5G रखा गया है। इसको चार कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है. ब्रांड ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है. इसमें 64MP का कैमरा और 5080mAh की बैटरी मिलती है.
Redmi Note 12T Pro 5G- Specifications
Redmi Note 12T Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात के तो इसमें 6.6-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें VC लिक्विड कूलिंग फीचर भी मिलता है. ये फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. जल्द ही भारत में भी लांच किया जाएगा. .
Redmi Note 12T Pro 5G- Camera Quality
Redmi Note 12T Pro 5G की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Redmi Note 12T Pro 5G- Battery Power
Redmi Note 12T Pro 5G के स्टोरेज और बैटरी पावर की बात करे तो इसमें 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Redmi Note 12T Pro 5G- Price
8GB RAM + 128GB= लगभग 19 हजार रुपये
8GB RAM + 256GB= लगभग 20 हजार रुपये
12GB RAM + 256GB= लगभग 21 हजार रुपये
12GB RAM + 512GB= लगभग 23,300 रुपये
यह स्मार्टफोन सिर्फ अभी चीन में ही उपलब्ध है। लेकिन कंपनी आने वाले वक्त में इसे भारत और दूसरे मार्केट में रिब्रांड करके पेश कर सकती है.