Redmi 12 Smartphone Launched Soon: Vivo-Oppo की तपस्या भंग कर देगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, iPhone वाले लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ जल्द होगा लांच। स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने नए फोन Redmi 12 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 18 जुलाई को भारत में रिवील किया जाएगा। शाओमी के सब-ब्रांड ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नए हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि की है। Redmi 12 बजट फोन को पिछले महीने कुछ चुनिंदा देशों में पेश किया गया है। स्मार्टफोन MediaTek G88 SoC पर चलता है और इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Redmi 12 Smartphone के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो
Redmi 12 Smartphone के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम है। रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।
Redmi 12 Smartphone की स्टोरेज के साथ संभावित कीमत
Redmi 12 Smartphone के स्टोरेज और कीमत की बात करे तो इसमें मिडनाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू शेड्स में पेश किया गया है। फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 199 (लगभग 17,000 रुपये) और थाईलैंड में इसे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए THB 5,299 (लगभग 12,500 रुपये) की कीमत पर लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन को भारत में यूरोप वाली कीमत पर पेश किया जा सकता है।
Redmi 12 Smartphone की संभावित कैमरा क्वलिटी
Redmi 12 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें एआई सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।