Redmi के इस धांसू स्मार्टफोन ने तोड़ा रिकॉर्ड 20 लाख से ज्यादा यूनिट बिका, फीचर्स और लुक से लोगों को आया खूब पसंद।

Redmi K70 Series: शाओमी कंपनी का सब-ब्रांड यानी कि रेडमी के फोन भारत में काफी जादा फेमस है। कंपनी ने चाइना के अंदर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। जिसका नाम रेडमी K70 सीरीज है, इस स्मार्टफोन सीरीज ने सेल में रिकॉर्ड बनाया है।

Redmi K70 Series: हर दिन 33,333 यूनिट बिके?

कंपनी की इस स्मार्टफोन सीरीज ने चाइना के अंदर 2 महीने में 2 मिलियन यानी की 20 लाख से ज्यादा यूनिट बेच डाले। इस सीरीज की सेल के पहले 46 दिनों में 1 मिलियन यूनिट बिके। कुल मिलाकर के 20 लाख यूनिट, 60 दिनों में 33,333 यूनिट डेली बिके।

कम कीमत में खरीदें Maruti WagonR की शानदार कार, कीमत कम फीचर्स ज्यादा।

कीमत ₹29,700 से शुरू है

इस सीरीज के अंडर 2 फोन ऑफर किए गए हैं। रेडमी K70 के बेस वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि की ₹29,700 से शुरू है और K70 Pro का जो बेस मॉडल है, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, उसकी कीमत 3,299 चीनी युआन लगभग ₹38,600 हैं।

5,800mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor का स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और फीचर्स देख खुश हुए ग्राहक।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment